भागलपुर: श्री श्री 108 महा रुद्र यज्ञ समिति की ओर से वारसलीगंज स्थित राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी परिसर में अक्षय तृतीया पर 13 मई से महा रुद्र यज्ञ शुरू होगा, जो 22 मई तक चलेगा. यज्ञ को लेकर तैयारी जोरों पर है. यज्ञ शाला का निर्माण अंतिम चरण में है. इस यज्ञ में पांच कुंडीय हवन के लिए पांच मंजिला भव्य यज्ञ मंडप का निर्माण कैलाश प्रसाद अपने सहयोगियों के साथ कर रहे हैं.
12 मई को कलश शोभायात्र निकाली जायेगी, जो आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण कर पुन: यज्ञ परिसर में पूरी होगी. यज्ञ आयोजन के दौरान प्रतिदिन शाम को डॉ रामचंद्र महाराज प्रवचन करेंगे.
यज्ञ को सफल बनाने में प्रधान संरक्षक दिवाकर चंद्र दुबे, ब्रह्नादेव साह, नील कमल, सदानंद मोदी, रामाशीष मंडल, निर्भय साह, राजू श्रीवास्तव, प्रह्वाद चौधरी, महेंद्र साह, योगेंद्र चौधरी, किशोर साह, जगदीश पंडित आदि लगे हुए हैं.