शाहकंुड. प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में नवविाहित महिलाओं ने वट सावित्री की पूजा की. सुबह से ही जगह-जगह वटवृक्ष के पास पूजा अर्चना के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रही. वार्ड सदस्यों को चार वर्ष से नहीं मिला यात्रा भत्ताशाहकंुड. प्रखंड की मकंदपुर पंचायत के वार्ड सदस्यों को पिछले चार वर्ष से यात्रा भत्ता का भुगतान नहीं किया गया है. वार्ड सदस्यों ने कहा कि भुगतान के लिए बीडीओ को भी आवेदन दिया, लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ भी नहीं मिला. बीडीओ विजय कुमार सौरव ने बताया कि मामले की जांच कर जल्द भुगतान का प्रयास किया जायेगा. शाहकंुड में फसल क्षतिपूर्ति का कार्य फिसड्डीशाहकंुड. शाहकंुड प्रखंड क्षेत्र में फसल क्षतिपूर्ति वितरण का कार्य इस ढंग से धीमा है कि फिसड्डी साबित हो रहा है. कहते हैं किसानअंबा के किसान ललन सिंह, निशांत कुमार, शाहकंुड के प्रफुल्ल सिंह, बेलथू गांव के विजय सिंह ने कहा कि फसल क्षति पूर्ति के लिए उन लोगों ने 10 दिन पहले ही खाता संख्या सहित अन्य जरूरी कागजात जमा कर दिये हैं. लेकिन क्षति पूर्ति की राशि का भुगतान नहीं किया गया. किसानों का कहना है मुआवजा आकलन एवं चयनित किसानों की सूची प्रखंड कार्यालय में प्रकाशित नहीं की गयी है. इस कारण क्षति पूर्ति वितरण का पता नहीं चल पाता है. स्थानीय कर्मचारी इस मामले में कोई जानकारी नहीं देते हैं, जिससे किसानों में असमंजस है. किसानों का आरोप है कि फसल क्षति का आकलन मनमाने ढंग से हो रहा है.
BREAKING NEWS
नवविाहिताओं ने की वट सावित्री की पूजा
शाहकंुड. प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में नवविाहित महिलाओं ने वट सावित्री की पूजा की. सुबह से ही जगह-जगह वटवृक्ष के पास पूजा अर्चना के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रही. वार्ड सदस्यों को चार वर्ष से नहीं मिला यात्रा भत्ताशाहकंुड. प्रखंड की मकंदपुर पंचायत के वार्ड सदस्यों को पिछले चार वर्ष से यात्रा भत्ता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement