17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज बुलाया था मिलने, हो गयी धुनाई

भागलपुर: सिपाही की बहन को फेसबुक पर फ्रेंड्स रिक्वेस्ट भेज कर मिलने के लिए बुलाना एक इश्कबाज युवक को महंगा पड़ा. सिपाही ने अपने अन्य मित्रों के साथ शुक्रवार को मुकेश कुमार उर्फ सुमन यादव नामक उक्त युवक को पकड़ लिया और दीप प्रभा सिनेमा के पास उसकी जम कर जम कर धुनाई कर दी. […]

भागलपुर: सिपाही की बहन को फेसबुक पर फ्रेंड्स रिक्वेस्ट भेज कर मिलने के लिए बुलाना एक इश्कबाज युवक को महंगा पड़ा. सिपाही ने अपने अन्य मित्रों के साथ शुक्रवार को मुकेश कुमार उर्फ सुमन यादव नामक उक्त युवक को पकड़ लिया और दीप प्रभा सिनेमा के पास उसकी जम कर जम कर धुनाई कर दी.

इसके बाद मुकेश को आदमपुर थाने को सौंप दिया. सिपाही की बहन नौवीं कक्षा की छात्र है, जो आदमपुर इलाके में रहती है. मुकेश के फेसबुक अकाउंट से पुलिस को उक्त छात्र की तसवीर भी मिली है. छात्र की तसवीर देख उसके परिजन हतप्रभ हैं. यह तसवीर मुकेश के फेसबुक अकाउंट में कहां से आया, यह पता लगाने में परिजन और पुलिस जुट गये हैं, क्योंकि छात्र ने अपने फेसबुक अकाउंट की प्रोफाइल में अपनी तसवीर तक नहीं लगायी है. इश्कबाज युवक अपने आप को सुपौल के कर्णपुरा का रहने वाला बताता है. वह भागलपुर में आधार कार्ड बनानेवाली कंपनी में काम करता है और सीएमएस स्कूल के पास किराये के मकान में रह कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी भी करता है. देर शाम आरोपी युवक को थाना से छोड़ दिया गया.

शादी-शुदा युवक ने खुद को बताया कुंवारा
मुकेश कुमार शादी-शुदी है. एक साल पहले ही उसकी शादी हुई है, लेकिन उसने लड़की को कुंवारा बताया और उसे प्रेम जाल में फंसाने का प्रयास किया. लड़की ने साहस का परिचय दिया और मुकेश को पकड़वाने में पुलिस का सहयोग किया. मुकेश ने बताया कि लड़की ने खुद उसे फ्रेंड्स रिक्वेस्ट भेजा था और फोन कर बुलाया था. उसका कहना है कि एक दोस्त ने लड़की की फोटो को उसके फेसबुक अकाउंट में अपलोड कर दी है. अब यह जांच का विषय है कि मुकेश के दोस्त के पास सिपाही की बहन का फोटो कहां से आया.
छात्र का पकड़ लिया हाथ
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुकेश ने सिपाही की बहन और नौंवी कक्षा की छात्र को फ्रेंड्स रिक्वेस्ट भेजा. पहले तो छात्र ने इसे नजर अंदाज कर दिया. लेकिन दोबारा फ्रेंड्स रिक्वेस्ट भेजने पर छात्र ने उसे एक्सेप्ट कर लिया. इस दौरान फेसबुक पर छात्र के मोबाइल नंबर पर मुकेश ने फोन भी किया. छात्र ने तुरंत पूरे मामले की जानकारी अपने अभिभावक और सिपाही भाई को दी. युवक ने छात्र को फोन कर दीप प्रभा सिनेमा के पास बुलाया और कहा वह पीला रंग का शर्ट पहना है. भाइयों के साथ छात्र भी दीप प्रभा सिनेमा के पास पहुंच गयी. उसके सारे भाई और उनके दोस्त इधर-उधर छिप गये. जैसे ही छात्र सिनेमा हॉल के पास गयी, युवक ने उसका हाथ पकड़ लिया. फिर क्या था, सिपाही और उसके दोस्त इश्कबाज युवक पर टूट पड़े. लात-घूंसे से उसकी धुनाई करने लगे. मामले की जानकारी मिलते ही आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
क्या है सजा का प्रावधान
फेसबुक अकाउंट से छेड़छाड़, फर्जी फेसबुक अकाउंट खोलना, उसके कंटेंट को चुराना, अकाउंट हैक करना, अश्लील मैसेज, तसवीर, वीडियो पोस्ट करना आदि आइटी एक्ट 2009 के तहत आता है. इसमें दोषी पाये जाने पर अधिकतम सात साल की सजा हो सकती है. इसके अलावा अधिकतम पांच लाख रुपये जुर्माना भी दोषी को अदा करना पड़ सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें