Advertisement
पेयजल संकट, अन्य सुविधाएं भी कम
भागलपुर: नाथनगर प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित रेफरल अस्पताल में इन दिनों मरीजों को सुविधाएं नहीं दी जा रही है. मरीजों को संसाधनों के अभाव में इलाज कराना पड़ रहा है. महिला वार्ड में बेड जैसे-तैसे रखे हुए हैं. सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं है. कूड़ा-कचरा जहां-तहां पड़ा है. शौचालय के नजदीक कूड़ा को सड़ने […]
भागलपुर: नाथनगर प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित रेफरल अस्पताल में इन दिनों मरीजों को सुविधाएं नहीं दी जा रही है. मरीजों को संसाधनों के अभाव में इलाज कराना पड़ रहा है. महिला वार्ड में बेड जैसे-तैसे रखे हुए हैं. सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं है. कूड़ा-कचरा जहां-तहां पड़ा है. शौचालय के नजदीक कूड़ा को सड़ने के लिए छोड़ दिया गया है. कुल मिला कर यही कह सकते हैं कि मरीज मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं.
आंखों देखा हाल. नाथनगर रेफरल अस्पताल में बुधवार को 11.45 बजे सामान्य रूप से मरीज अपना इलाज करा रहे थे. चापाकल के खराब होने पर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में बोरिंग का पानी उपलब्ध कराया गया था, लेकिन मकान मरम्मत के दौरान हटा कर नीचे रख दिया गया. मरीज के परिजनों को पेयजल के लिए काफी परेशानी हो रही थी. दोपहर 12 बजे महिला शौचालय की सफाई हो रही थी. शौचालय के समीप पुराने बेड को सड़ने के लिए छोड़ दिया गया था. महिला वार्ड के कोने में पड़े गंदे कपड़े से उठ रही बदबू से मरीज परेशान थे. अस्पताल से रेफर गरीब मरीजों के लिए एंबुलेंस थी, लेकिन दर्द से कराह रहे मरीजों को ठेला से मायागंज अस्पताल जाना पड़ा. मरीजों के बेड पर चादर नहीं था, लेकिन चिकित्सक के बेड पर नयी चादर व एसी की व्यवस्था की थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि मरीजों के कारण ही डॉक्टर अस्पताल में आते हैं, न कि डॉक्टर के कारण मरीज.
खड़ी रही एंबुलेंस, ठेला पर कराहते गये हारो. नाथनगर, नुरपुर में मिठाई विक्रेता हारो साह को बुधवार को हाथ-पैर में लकवा मार दिया था. इलाज मायागंज अस्पताल में होने की बात कह चिकित्सक ने रेफर कर दिया. दवा के नाम पर एक बी-कॉम्प्लेक्स दिया, ताकि ताकत शरीर में बना रहे. पत्नी आशा देवी ने बताया कि एंबुलेंस नहीं दिया. ठेला पर ही पति को मायागंज कड़ी धूप में ले जाना पड़ रहा है. हम परेशान हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement