-सुरक्षित राशि के प्रस्ताव को 24 घंटे में स्वीकृत करने वाले खान आयुक्त का स्थानांतरण संवाददाता, भागलपुरनदियों की बंदोबस्ती का मामला फंसता नजर आ रहा है. खान आयुक्त शिशिर सिन्हा के स्थानांतरण से यह स्थिति बनी है. क्योंकि श्री सिन्हा कुछ दिन पहले भागलपुर आये थे और उन्होंने डीएम से कहा था कि सुरक्षित राशि के प्रस्ताव को भेजा जाये, तो 24 घंटे में इसे स्वीकृत कर दिया जायेगा, जिससे टेंडर के बाद नदियों की बंदोबस्ती संभव हो सकेगी. खान आयुक्त को डीएम ने आश्वस्त किया था कि दो-तीन दिन में प्रस्ताव की फाइल मुख्यालय भिजवा दिया जायेगा. विडंबना यह है कि विभाग से डीएम के पास सुरक्षित राशि का प्रस्ताव की फाइल भेजने से एक माह से अधिक हो गया है. उनकी ओर से जांच करने की जिम्मेदारी अपर समाहर्ता को सौंपी गयी, लेकिन अबतक जांच शुरू नहीं हो सकी है. नये खान आयुक्त के मिजाज पर निर्भर करेगा कि सुरक्षित राशि करीब 3.5 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूर करेंगे या नहीं. बता दें कि पांच साल के लिए नदियों की बंदोबस्ती होनी है और सात-आठ करोड़ सुरक्षित राशि के कारण कोई भी बालू कारोबारी आगे नहीं आये, तो विभाग को तीन बार टेंडर रद्द करना पड़ा था. इस कारण पहले के सुरक्षित राशि पर ही टेंडर करने की बात हुई थी और इसको लेकर प्रस्ताव का मांगा गया था.
BREAKING NEWS
फिर फंस सकता है नदियों की बंदोबस्ती
-सुरक्षित राशि के प्रस्ताव को 24 घंटे में स्वीकृत करने वाले खान आयुक्त का स्थानांतरण संवाददाता, भागलपुरनदियों की बंदोबस्ती का मामला फंसता नजर आ रहा है. खान आयुक्त शिशिर सिन्हा के स्थानांतरण से यह स्थिति बनी है. क्योंकि श्री सिन्हा कुछ दिन पहले भागलपुर आये थे और उन्होंने डीएम से कहा था कि सुरक्षित राशि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement