21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई पर चुप्पी, जमादार ने थानेदार को ठहराया जिम्मेदार

भागलपुर: एकचारी (कहलगांव) थाना में दर्ज हत्या के एक केस में अनुसंधानकर्ता और थानेदार की लापरवाही उजागर हुई है. आइजी ने आइओ एकचारी थाने के एएसआइ अजय कुमार मिश्र से केस की प्रगति के बारे में स्पष्टीकरण पूछा, तो आइओ ने इस बिंदु पर जवाब न देकर कहा कि हत्या के केस में जमादार को […]

भागलपुर: एकचारी (कहलगांव) थाना में दर्ज हत्या के एक केस में अनुसंधानकर्ता और थानेदार की लापरवाही उजागर हुई है. आइजी ने आइओ एकचारी थाने के एएसआइ अजय कुमार मिश्र से केस की प्रगति के बारे में स्पष्टीकरण पूछा, तो आइओ ने इस बिंदु पर जवाब न देकर कहा कि हत्या के केस में जमादार को कैसे आइओ बनाया दिया गया? आइओ के इस जवाब पर आइजी ने तल्ख टिप्पणी की है और एसएसपी को पत्र लिख कर पूरे मामले की जानकारी दी है. साथ ही जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई का भी निर्देश दिया है.
आइजी ने क्या की है टिप्पणी. आइजी ने कहा है कि आइओ ने जो जवाब दिया है कि उसमें अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई की बिंदु को पूरी तरह से गौण कर दिया गया है. आइओ ने अपनी सारी ऊर्जा और क्षमता यह बताने में लगा दी कि हत्या के केस का भार थानेदार ने स्वयं ने लेकर उन्हें (एएसआइ) दे दिया. इस पर तुर्रा यह कि एकचारी थानेदार ने भी इस स्पष्टीकरण में कांड की कार्रवाई के बारे में एक शब्द भी जवाब में नहीं लिखा है. इस पर आइजी ने नाराजगी जाहिर की है और एसएसपी को अपना मंतव्य देने का निर्देश दिया है. आइजी ने एसएसपी से कहा है कि तीन वर्ष पूर्व हत्या का यह केस दर्ज किया गया था. थानेदार व आइओ की अब तक की कार्रवाई से क्या आप (एसएसपी) संतुष्ट है? यदि नहीं तो जिम्मेदारी तय कर प्रशासनिक कार्रवाई करें. केस में शेष बची कार्रवाई को एक माह के भीतर पूरा करा कर एसएसपी को रिपोर्ट भेजने का भी निर्देश दिया है.
क्या है मामला
पूरा मामला एकचारी (कहलगांव) थाना कांड संख्या- 16/2012 से जुड़ा हुआ है. यह केस एक मत होकर हत्या करने और साक्ष्य छुपाने से जुड़ा है. तीन वर्ष पूर्व यह केस दर्ज हुआ था, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. इस केस का आइओ एएसआइ अजय कुमार मिश्र को बनाया गया. जबकि हत्या जैसे मामले में नियमत: दारोगा स्तर के अधिकारी को आइओ बनाया जाता है. क्योंकि यह स्पेशल रिपोर्ट केस (एसआर केस) है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें