खरीक. खरीक बीआरसी में शुक्रवार को बिहपुर विधानसभा के विधायक ई कुमार शैलेंद्र शिक्षकों के साथ एक दिवसीय उपवास पर बैठ व विरोध प्रदर्शन किया़ इस अवसर पर शिक्षकों के साथ विधायक ने थाली पीट कर सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया़ मौके पर विधायक ने कहा कि शिक्षकों ने ही उन्हें इंजीनियर व विधायक बनाया इसलिए वे उनके साथ हैं़ विधायक ने कहा कि विधानसभा चुनाव में शिक्षकों की अलग से वोटिंग करायी गयी थी, जिसमें उनको अधिकतर मत मिले थे़ विधायक ने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों का दोहन कर रही है़ शिक्षकों से काम समान रूप से लिया जा रहा है, लेकिन पगार अलग-अलग दी जा रही है, यह अन्याय है. लालू के साथ मिल कर नीतीश को अहंकार हो गया है, इसलिए शिक्षकों पर ज्यादती की जा रही है़ विधायक ने कहा कि वे हर पल हर वक्त शिक्षकों के साथ हैं़ देर शाम विधायक के उपवास को वरीय शिक्षक नवीन कुमार ने जूस पिला कर समाप्त करवाया़ मौके पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सुधांशु, उपाध्यक्ष सत्यम शांडिल्य, संतोष चौरसिया, नूतन भारती, मो समीम, सगुप्ता प्रवीण, धरमेंद्र ठाकुर, लाल बहादुर शास्त्री, रेणु कुमारी आदि उपस्थित थे़ शिक्षकों ने मौके पर ही विधायक का आभार व्यक्त किया़
BREAKING NEWS
शिक्षक ने ही बनाया इंजीनियरव विधायक इसलिए शिक्षक के साथ हूं
खरीक. खरीक बीआरसी में शुक्रवार को बिहपुर विधानसभा के विधायक ई कुमार शैलेंद्र शिक्षकों के साथ एक दिवसीय उपवास पर बैठ व विरोध प्रदर्शन किया़ इस अवसर पर शिक्षकों के साथ विधायक ने थाली पीट कर सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया़ मौके पर विधायक ने कहा कि शिक्षकों ने ही उन्हें इंजीनियर व विधायक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement