21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों की नियुक्ति नहीं प्रश्न समझते नहीं छात्र

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अधिकतर अंगीभूत कॉलेजों में शिक्षकों की कमी है. जितनी क्लास होनी चाहिए, नहीं हो पाती. इससे पढ़ाई पूरी नहीं हो पाती. क्लास में छात्रों की कमी होती जा रही है और परीक्षा में पूछे जानेवाले प्रश्न छात्र समझ नहीं पा रहे. 20 अप्रैल को पार्ट थ्री गणित और छह मई […]

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अधिकतर अंगीभूत कॉलेजों में शिक्षकों की कमी है. जितनी क्लास होनी चाहिए, नहीं हो पाती. इससे पढ़ाई पूरी नहीं हो पाती. क्लास में छात्रों की कमी होती जा रही है और परीक्षा में पूछे जानेवाले प्रश्न छात्र समझ नहीं पा रहे.

20 अप्रैल को पार्ट थ्री गणित और छह मई को बीसीए चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में पूछे गये प्रश्न छात्रों की समझ से बाहर के थे. गणित की परीक्षा दोबारा आयोजित करने की घोषणा विवि प्रशासन को करनी पड़ी और बीसीए की परीक्षा में तीन प्रश्न बदलने पड़े थे. बावजूद इसके राज्य सरकार शिक्षकों की नियुक्ति नहीं कर रही.

विश्वविद्यालय के शिक्षक संगठन भुस्टा ने भावी घोर संकट से सरकार को आगाह किया है. भुस्टा का अनुमान है कि वर्ष 2017 तक शिक्षकों का घोर अभाव हो जायेगा. वर्ष 1978 से 80 के बीच नियुक्त शिक्षक वर्ष 2017 तक रिटायर कर जायेंगे. इसके बाद इंटरमीडिएट से लेकर स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई वर्ष 1996 व 2003 में नियुक्त शिक्षकों के बलबूते संभव नहीं हो पायेगा. टीएनबी कॉलेज में 160 स्वीकृत पद के मुकाबले महज 70 शिक्षक कार्यरत हैं. एसएम कॉलेज में 87 पद के मुकाबले 53, मारवाड़ी कॉलेज में 79 पद के मुकाबले 53 शिक्षक कार्यरत हैं. लगातार शिक्षक सेवानिवृत्त होते जा रहे हैं और छात्रों की संख्या बढ़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें