24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्व वृकोदर सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए टाइ सीट जारी

– उद्घाटन मुकाबला डॉन बॉस्को बनाम नवलोका स्कूल के बीच संवाददाता,भागलपुर आठ मई से सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में होने वाले स्व वृकोदर सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बुधवार को टाइ सीट (फिक्सर) जारी कर दिया गया. पुल ए में सात व पुल बी में छह टीमों को रखा गया है. प्रतियोगिता का […]

– उद्घाटन मुकाबला डॉन बॉस्को बनाम नवलोका स्कूल के बीच संवाददाता,भागलपुर आठ मई से सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में होने वाले स्व वृकोदर सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बुधवार को टाइ सीट (फिक्सर) जारी कर दिया गया. पुल ए में सात व पुल बी में छह टीमों को रखा गया है. प्रतियोगिता का सेमीफाइनल 12 व 13 और फाइनल 14 मई को खेला जायेगा. टाइ सीट जारी करने के दौरान डॉ आनंद मिश्रा, सुबीर मुखर्जी, नसर आलम, अच्छु, फैसल, प्रमोद कुमर, अमरजीत सिंह, पवन सिन्हा, प्रशांत विक्रम आदि उपस्थित थे.प्रतियोगिता का मैच इस प्रकार है -आठ मई – डॉन बॉस्को बनाम नवलोका स्कूलआठ मई – लाडिडा पब्लिक स्कूल बनाम इंडियन पब्लिक स्कूलनौ मई – होली फैमिली स्कूल बनाम माउंट इरा स्कूलनौ मई – सेंट जोसेफ स्कूल बनाम न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल10 मई – संत टेरेसा स्कूल बनाम सेंट पॉल स्कूल10 मई – एसकेपी बनाम हैप्पी वैली स्कूल11 मई – क्वार्टर फाइनल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें