24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पावर टेक कंपनी अपनी मरजी से कर रही सबौर ग्रिड का आधुनिकीकरण

-छह माह में नहीं हुआ पूरा काम, लगेगा और एक माह -काम कराने को लेकर बाधित होती रहेगी शहर की बिजली-मंगलवार को पूर्वी शहर को पौने घंटा सबौर ग्रिड से बद रखी गयी बिजली संवाददाता, भागलपुरसबौर ग्रिड का आधुनिकीकरण और मेंटेनेंस का काम पावर टेक कंपनी की मरजी से हो रहा है. कंपनी जिस दिन […]

-छह माह में नहीं हुआ पूरा काम, लगेगा और एक माह -काम कराने को लेकर बाधित होती रहेगी शहर की बिजली-मंगलवार को पूर्वी शहर को पौने घंटा सबौर ग्रिड से बद रखी गयी बिजली संवाददाता, भागलपुरसबौर ग्रिड का आधुनिकीकरण और मेंटेनेंस का काम पावर टेक कंपनी की मरजी से हो रहा है. कंपनी जिस दिन चाहती है, उस दिन काम होता. अन्यथा काम बंद रहता है. यही कारण है कि पिछले छह माह में भी आधुनिकीकरण और मेंटेनेंस काम पूरा नहीं हो सका है. इस काम को और एक माह लगेगा. तब तक सबौर ग्रिड से शहर की बिजली बाधित होती रहेगी. मंगलवार को लगभग पूर्वी शहर को पौने घंटा तक बिजली नहीं मिली. कंपनी की ओर से बरारी, सेंट्रल जेल और मायागंज विद्युत उपकेंद्र की लाइन को अपराह्न 2.40 बजे से अपराह्न 3.20 बजे तक बंद रखवाया गया था. यह सिलसिला तब तक जारी रहेगा, जबतक आधुनिकीकरण और मेंटेनेंस का काम पूरा नहीं हो जाता है. मालूम हो कि आधुनिकीकरण और मेंटेनेंस पर छह करोड़ राशि खर्च की जा रही है, जिसमें साढ़े चार करोड़ की राशि खर्च हो चुकी है. इसमें साढ़े तीन करोड़ का उपकरण बदला गया है. कंपनी की ओर से उपकरण मंगाया तो गया है, लेकिन इसे अबतक स्थापित नहीं कर सके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें