त्रपथ निर्माण कार्य में लगाया गया था ट्रैक्टरत्र10 हथियारबंद लोगों ने चालक के साथ की मारपीट, भगायात्रदूसरे ट्रैक्टर के चालक ने जा कर दी ग्रामीणों को ट्रैक्टर जलाने की सूचनात्रपुलिस को अब तक घटना की जानकारी नहींत्रनक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से घटना-स्थल पर नहीं पहुंचा कोई लखीसराय/चानन. जिले के कजरा थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रृंगि ऋषि धाम के रास्ते में सिंचाई विभाग डैम के आगे झिरझिरिया पहाड़ी के पास सोमवार की देर शाम सड़क मरम्मती कार्य में लगे एक महिंद्रा ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया गया. घटना की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक, देर शाम श्रृंगि ऋषि धाम के रास्ते में ट्रैक्टर को जलते देखा गया. नक्सल प्रभावित उक्त इलाके में रात होने की वजह से कोई घटना-स्थल तक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर पथ में मोरंग गिरा कर रिपेयरिंग काम में लगा था. ट्रैक्टर पिपरिया प्रखंड के मोहनपुर निवासी अरविंद कुमार का था. चालक श्रंगि ऋषि धाम से ट्रैक्टर लेकर आ रहा था. रास्ते में 10 हथियारबंद अपराधियों ने डैम के पास उसे घेर लिया. उसके साथ मारपीट की व उसे भगा दिया. पथ से होकर आ रहे दूसरे ट्रैक्टर के चालक ने जब ट्रैक्टर को जलते देखा तो भाग कर इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. चानन थानाध्यक्ष केडी प्रसाद ने बताया कि आग लगने की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. लेकिन वाहन मालिक अरविंद से पता चला है कि कुछ अपराधियों ने वाहन को कब्जे में कर चालक को भगा दिया था. इस संदर्भ में कजरा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि उन्हें अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है.
BREAKING NEWS
इधर झिरझिरिया पहाड़ी पर अपराधियों ने ट्रैक्टर फूंका
त्रपथ निर्माण कार्य में लगाया गया था ट्रैक्टरत्र10 हथियारबंद लोगों ने चालक के साथ की मारपीट, भगायात्रदूसरे ट्रैक्टर के चालक ने जा कर दी ग्रामीणों को ट्रैक्टर जलाने की सूचनात्रपुलिस को अब तक घटना की जानकारी नहींत्रनक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से घटना-स्थल पर नहीं पहुंचा कोई लखीसराय/चानन. जिले के कजरा थाना क्षेत्र अंतर्गत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement