27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलिटेक्निक की परीक्षा में 5108 परीक्षार्थी शामिल

फोटो सुरेंद्र :- 12 केंद्रों पर शांतिपूर्ण हुई बीसीइसीइ की परीक्षा संवाददाता,भागलपुर बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइ) की पॉलिटेक्निक परीक्षा रविवार को सुबह 11 से दोपहर 1.15 बजे तक जिले के 12 केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त हुई. परीक्षा में 5108 उपस्थित व 474 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व […]

फोटो सुरेंद्र :- 12 केंद्रों पर शांतिपूर्ण हुई बीसीइसीइ की परीक्षा संवाददाता,भागलपुर बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइ) की पॉलिटेक्निक परीक्षा रविवार को सुबह 11 से दोपहर 1.15 बजे तक जिले के 12 केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त हुई. परीक्षा में 5108 उपस्थित व 474 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. परीक्षा प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि एसएम कॉलेज, मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, टीएनबी कॉलेज, महादेव सिंह महाविद्यालय, मारवाड़ी कॉलेज, बीएन कॉलेज, टीएनबी लॉ कॉलेज, मुसलिम डिग्री कॉलेज, इंटर स्तरीय मारवाड़ी पाठशाला, जिला स्कूल व उच्च विद्यालय सबौर को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. परीक्षा के बाद खलीफाबाग चौक, स्टेशन चौक व घंटाघर चौक पर परीक्षार्थियों के भीड़ से सड़क पर जाम लगता व छूटता रहा. भौतिकी व रसायन के प्रश्न कठिन फोटो परिचर्चा – सुरेंद्र संवाददाता,भागलपुर पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में भौतिकी व रसायन विज्ञान के सवालों से परीक्षार्थी चकरा गये. मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय से परीक्षा देकर निकले छात्र प्रदीप कुमार (नवादा) व चंदन कुमार (नवादा) ने बताया कि परीक्षा अच्छी रही, लेकिन भौतिकी व रसायन विज्ञान से पूछ े गये सवाल थोड़ा कठिन थे. 11वीं व 12वीं के साइंस विषय से ज्यादातर प्रश्न पूछे गये थे. प्रश्न कठिन होने से कुछ सवाल के जवाब समय के अभाव में नहीं दे पाये. छात्र अजय कुमार (गया) ने बताया कि गणित व साइंस के प्रश्न हल्के थे. प्रश्नों को घुमा कर पूछा गया था. छात्र मनीष कुमार (औरंगाबाद) व पिंटू कुमार (बोध गया) ने बताया कि रसायन विज्ञान के प्रश्न ज्यादा कठिन थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें