27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा गैस, वापस हो रहे वेंडर

भागलपुर: शहर में एक तरफ गैस की किल्लत चल रही है, वहीं दूसरी ओर बिना जरूरत के एजेंसी में गैस का नंबर लगा देने से बैक लॉग भी बढ़ता जा रहा है. स्थिति यह है कि ग्राहकों को समय पर गैस ही नहीं मिल रही है और जिनके घर वेंडर गैस लेकर पहुंच रहे हैं, […]

भागलपुर: शहर में एक तरफ गैस की किल्लत चल रही है, वहीं दूसरी ओर बिना जरूरत के एजेंसी में गैस का नंबर लगा देने से बैक लॉग भी बढ़ता जा रहा है. स्थिति यह है कि ग्राहकों को समय पर गैस ही नहीं मिल रही है और जिनके घर वेंडर गैस लेकर पहुंच रहे हैं, वे वापस लौट रहे हैं. वेंडरों का कहना है कि अधिकतर घरों में जाने पर कहा जाता है क अभी सिलिंडर खाली नहीं है. नतीजतन हमलोग गैस लेकर वापस एजेंसी में जमा कर देते हैं.

घंटाघर स्थित एनके कुकिंग गैस में करीब पांच हजार बैक लॉग चल रहा है.

गुरुवार को 10 से 14 अप्रैल तक नंबर लगाने वाले ग्राहकों को गैस दिया जा रहा था. एजेंसी के मैनेजर नितेश कुमार ने बताया कि रोजाना साढ़े चार सौ सिलिंडर बांटे जा रहे हैं, पर 80 से सौ सिलिंडर वापस लौट रहे हैं क्योंकि ग्राहकों के पास खाली सिलिंडर नहीं रहता है और वे नंबर लगा देते हैं. इससे बैक लॉग भी बढ़ रहा है और सभी लोगों को गैस भी नहीं मिल रही है. इधर तिलकामांझी स्थित इंडेन के मधु गैस एजेंसी के मैनेजर महेश कुमार ने बताया कि हमारे यहां 2147 बैक लॉग चल रहा है और 22 अप्रैल को नंबर लगाने वाले ग्राहकों को गैस दे रहे हैं.
उन्होंने बताया कि रोज 25-50 सिलिंडर वापस लौट रहे हैं. लोगों के पास खाली सिलिंडर ही नहीं है जो गैस ले सकें. इंडेन के क्षेत्रीय अधिकारी पुष्कर आनंद कहते हैं कि जब से ऑन लाइन नंबर लगाने का सिस्टम शुरू हुआ है यह परेशानी बनी हुई है. चूंकि लोग गैस लेने के तुरंत बाद नंबर लगा देते हैं. ऐसे में जब उन्हें गैस दिया जाता है तो उनके पास सिलिंडर खाली नहीं रहता है. ऐसी स्थिति में वेंडर जा कर घर से लौट आते हैं और सबको दिक्कत होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें