-दूसरे चरण का टेंडर पांच मई को, रद्द होने की संभावना – टेंडर में दोनों पुलों की लागत रखी गयी थी 28 करोड़ संवाददाता, भागलपुर भैना और चंपा पुल निर्माण की योजना के प्रथम चरण रिक्वेस्ट फॉर क्वानटिटी का टेंडर शनिवार को होना था, लेकिन कोई ठेकेदार टेंडर डालने आगे नहीं आया. प्रथम चरण का टेंडर नहीं हो सका है. दूसरे चरण रिकवेस्ट फॉर प्रपोजल का टेंडर पांच मई निर्धारित है और इसे अभी से ही रद्द माना जा रहा है. यह तीसरी बार है, जब टेंडर फाइनल नहीं होगा. पहली बार टेंडर में दोनों पुल अर्धनिर्मित रह गया. दूसरी बार में भैना पुल के लिए सिंगल टेंडर व चंपा पुल के लिए ठेकेदार आगे नहीं आने से दोनों पुल के टेंडर को रद्द करना पड़ा था. टेंडर में दोनों पुल की लागत 28 करोड़ रखी गयी थी. चंपा पुल के लिए 16 करोड़ व भैना पुल के लिए 12 करोड़. सिंगल टेंडर से हो सकता रद्द, कैसे बनेगी 15 जून से पहले सड़क विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ के छूटे हुए कार्य योजना का फाइनल टेंडर शनिवार को था, जिसमें केवल बेगूसराय के एक ठेकेदार ने टेंडर डाला है. सिंगल टेंडर होने के कारण यह रद्द हो सकता है. ऐसी स्थिति में 15 जून से पहले सड़क बनने की संभावना नहीं है. कुछ दिन पहले भागलपुर आये पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने दावा किया था कि 15 जून से पहले विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ के छूटे कामों को पूरा करा लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
भैना और चंपा पुल का टेंडर डालने आगे नहीं आये ठेकेदार
-दूसरे चरण का टेंडर पांच मई को, रद्द होने की संभावना – टेंडर में दोनों पुलों की लागत रखी गयी थी 28 करोड़ संवाददाता, भागलपुर भैना और चंपा पुल निर्माण की योजना के प्रथम चरण रिक्वेस्ट फॉर क्वानटिटी का टेंडर शनिवार को होना था, लेकिन कोई ठेकेदार टेंडर डालने आगे नहीं आया. प्रथम चरण का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement