– फोटो हैसंवाददाता,भागलपुर.जिला परिवहन विभाग के कार्यालय में कागजात के उचित रखरखाव की व्यवस्था नहीं है. मोटर ड्राइविंग लाइसेंस व गाडि़यों के रजिस्ट्रेशन के कागजात कार्यालय में बिखरे पड़े हैं. गाडि़यों के चलान कटाने लोग इन कागजात पर पैर रख विभाग के काउंटर तक पहंुचते हैं. यह कागजात हाल के दिनों के नहीं बल्कि चार-पांच साल से यहीं धूल फांक रहे है. ऑडिट की टीम ने कभी इन कागजात की मांग कर बैठी, तो सही सलामत कागजात मिल जाये तो गनीमत है. विभाग में इन कागजात को रखने के लिए अलमारी तक नहीं है. कागजात पर विभाग व बाहर से आने वाले पान के पीक फेंक देते हैं.भवन भी जर्जरकागजात के साथ भवन की स्थिति भी जर्जर है. बारिश में छत से पानी टपकता है. कागजात को बचाने के लिए प्लास्टिक के पन्नी से ढ़क दिया जाता है, लेकिन कुछ पानी से भींगते रहते हैं. विभाग में लाइसेंस का नवीकरण होता है, लेकिन विभाग के नवीकरण पर मुख्यालय की नजर नहीं है. क्या कहते हैं डीटीओ जिला परिवहन पदाधिकारी डॉ जवाहर लाल सिन्हा ने बताया कि विभाग में जगह की काफी कमी है. नया भवन बनना है. कागजात का उचित रख- रखाव होगा. नये भवन बनने के बाद कागजात को व्यवस्थित किया जायेगा.
धूल फांक रहे हैं परिवहन विभाग के कागजात
– फोटो हैसंवाददाता,भागलपुर.जिला परिवहन विभाग के कार्यालय में कागजात के उचित रखरखाव की व्यवस्था नहीं है. मोटर ड्राइविंग लाइसेंस व गाडि़यों के रजिस्ट्रेशन के कागजात कार्यालय में बिखरे पड़े हैं. गाडि़यों के चलान कटाने लोग इन कागजात पर पैर रख विभाग के काउंटर तक पहंुचते हैं. यह कागजात हाल के दिनों के नहीं बल्कि चार-पांच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement