परेशान पीडि़ता ने दर्ज करायी प्राथमिकीपुलिस कर रही मामले की छानबीनप्रतिनिधि, अररियाअपने प्रेमजाल में फंसा कर एक बच्चे की मां को पति से तलाक दिलाया, फिर दिल्ली से अररिया बुला कर निकाह किया. बच्चे के साथ महिला को पत्नी की तरह रखा, लेकिन कुछ दिनों बाद प्रताड़ना का दौर शुरू हो गया. बेटे का नशे का आदि बना दिया. इन सबसे तंग आ कर महिला को उससे तलाक लेना पड़ा. इसके बाद आरोपी ने अपनी पूर्व पत्नी से केस करवा कर महिला को जेल भिजवा दिया. जेल से निकलने के बाद महिला पिता के घर रह रही थी, इस दौरान आरोपी फिर पीडि़ता से फोन से अश्लील बातें, मैसेज करने लगा व जान मारने की धमकी देने लगा. परेशान होकर पीडि़तों ने नगर थाना में कांड संख्या 164/15 दर्ज कराया. मामला अररिया शहर के आजाद नगर वार्ड संख्या 20 का है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक पीडि़ता पति के साथ दिल्ली में रहती थी. प्राइवेट नर्सिंग होम में काम करती थी. दिल्ली में ही वह मिर्जाभाग निवासी नूर दीबान का पुत्र मो साजिद हुसैन उर्फ गुड्डू के संपर्क में आयी. प्रेम जाल में फंसा कर मो साजिद ने पहले पति से तलाक दिलाया, फिर निकाह किया. इसके बाद प्रताड़ना का दौर शुरू कर दिया. बतौर रंगदारी 50 हजार रुपये देने की मांग करने लगा. धमकी दी कि तुम्हारा व तुम्हारे पुत्र का अपहरण कर जान मार देंगे. पुत्र के चेहरे पर तेजाब डाल देंगे. 10 अप्रैल की रात अज्ञात लोगों के साथ मायके आ कर दरवाजा खोलने पर मजबूर करने लगा. इस बीच अलग-बगल के लोगों को आते देख आरोपी व अन्य भाग गया. पीडि़ता ने अपने जान पर खतरा होने की उल्लेख आवेदन में किया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
BREAKING NEWS
तलाक दिला कर शादी की, फिर करने लगा प्रताडि़त
परेशान पीडि़ता ने दर्ज करायी प्राथमिकीपुलिस कर रही मामले की छानबीनप्रतिनिधि, अररियाअपने प्रेमजाल में फंसा कर एक बच्चे की मां को पति से तलाक दिलाया, फिर दिल्ली से अररिया बुला कर निकाह किया. बच्चे के साथ महिला को पत्नी की तरह रखा, लेकिन कुछ दिनों बाद प्रताड़ना का दौर शुरू हो गया. बेटे का नशे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement