– मेडिकल कॉलेज अस्पताल व प्राइवेट नर्सिंग होम में बढ़े मरीज वरीय संवाददाता, भागलपुरजवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल व प्राइवेट नर्सिंग होम में इन दिनों चिकन पॉक्स व खसरा (मिजिल्स) के मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गयी है. जेएलएनएमसीएच के शिशु विभाग में रोजाना चिकन पॉक्स व खसरा से ग्रसित पांच से 10 मरीज पहुंच रहे हैं. यही हाल प्राइवेट नर्सिंग होम का भी है. शिशु विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ आरके सिन्हा कहते हैं कि अधिकतर लोग चिकन पॉक्स या खसरा होने पर इसे माता समझ कर इलाज नहीं कराते हैं. जब बच्चे की स्थिति गंभीर हो जाती है तब इलाज कराने आते हैं. स्नेह नर्सिंग होम के संचालक सह शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया इन बीमारियों से ग्रसित पंद्रह से बीस मरीजों का रोज इलाज हो रहा है. होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ विनय कुमार गुप्ता कहते हैं कि वेरियोलिनम 200 की दवा सात दिनों तक सुबह खाली पेट खाने से चिकन पॉक्स होने की संभावना कम हो जाती है. प्रमुख बातें लक्षण आने पर तुरंत चिकित्सक से कराएं इलाज शरीर के सभी भागों में फफोले आनाछोटे-छोटे लाल दाने आनाइलाज नहीं कराने पर हर्ट, फेफड़े, ब्रेन व आंत पर पड़ता है असरआंखों की रोशनी भी हो सकती है खत्म यहां मिलता है वैक्सीनखसरा (मिजिल्स) के लिए जेएलएनएमसीएच समेत सभी सरकारी अस्पतालों में सुबह नौ बजे से साढ़े बारह बजे तक व आंगनबाड़ी केंद्रों पर नि:शुल्क वैक्सीन दिये जाते हैं. चिकन पॉक्स के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम में चौदह से पंद्रह सौ रुपये में वैक्सीन उपलब्ध है. .
BREAKING NEWS
बच्चों पर चिकन पॉक्स व खसरा का साया
– मेडिकल कॉलेज अस्पताल व प्राइवेट नर्सिंग होम में बढ़े मरीज वरीय संवाददाता, भागलपुरजवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल व प्राइवेट नर्सिंग होम में इन दिनों चिकन पॉक्स व खसरा (मिजिल्स) के मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गयी है. जेएलएनएमसीएच के शिशु विभाग में रोजाना चिकन पॉक्स व खसरा से ग्रसित पांच से 10 मरीज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement