17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संघर्ष से उपजे गीतों का संकलन है गीतिका

– परिधि गीतिका का जन अर्पण कार्यक्रमफोटो नंबर : संवाददाता,भागलपुरपरिधि संस्था की ओर से रविवार को कला केंद्र में परिधि गीतिका का जन अर्पण कार्यक्रम हुआ. परिधि के निदेशक उदय ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि परिधि अपने प्रारंभ काल से हर प्रकार के प्रकृति और मनुष्य के बीच शोषण, दोहन, सामाजिक व […]

– परिधि गीतिका का जन अर्पण कार्यक्रमफोटो नंबर : संवाददाता,भागलपुरपरिधि संस्था की ओर से रविवार को कला केंद्र में परिधि गीतिका का जन अर्पण कार्यक्रम हुआ. परिधि के निदेशक उदय ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि परिधि अपने प्रारंभ काल से हर प्रकार के प्रकृति और मनुष्य के बीच शोषण, दोहन, सामाजिक व सांस्कृतिक एकता को केंद्र में रख कर रचना और संघर्ष का कार्यक्रम चला रहा है. परिधि गीतिका में संघर्ष से उपजे गीतों का संकलन है. इसमें संकलित कई ऐसे गीत हैं, जो बिहार से बाहर कई राज्यों में संस्कृतिकर्मी और आंदोलनकारियों द्वारा गाये जा रहे हैं. कई गीत नाटक के हैं. इन गीतों में अनुभव की अभिव्यक्ति है. अनिरुद्ध, राम किशोर, प्रकाश पासवान, राम पूजन, मो कासिम, योगेंद्र सहनी जनसंघर्ष के अगुआ रहे हैं, इसलिए इनके हाथों इस गीतिका का जन अर्पण किया गया. मौके पर ललन, उदय, राहुल, संगीता, सुषमा, मनोज, वर्षा, राम पूजन, राम किशोर, कुश, मो इफ्तखार, डॉ कपिलदेव मंडल, राम लखन सिंह, मो हुमायूं, मो शमीम, मो कासिम, सुनील जैन, शारदा श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें