भागलपुर: सरकारी काम-काज व आम लोगों तक सूचना व तमाम जानकारी के लिए नेशनल इनफॉरमेशन सेंटर (एनआइसी) ने जिले की एक वेबसाइट (भागलपुर डॉट बीआइएच डॉट एनआइसी डॉट इन) तैयार की है. इस वेबसाइट पर जिला से संबंधित पदाधिकारियों के नाम व नंबर के साथ-साथ कई तरह की सामान्य जानकारियां रहती हैं, लेकिन जिले में यह वेबसाइट ही अपडेट नहीं है. इससे जिलावासियों को सही जानकारी नहीं मिल पा रही है.
जिले की वेबसाइट को हमेशा अपडेट रहना चाहिए, लेकिन यहां महीनों से इसे अपडेट नहीं किया जाता है. अगस्त माह समाप्त होने में एक दिन शेष है, लेकिन जिले की वेबसाइट पर अभी भी जिलाधिकारी के जून व जुलाई माह के ही टूर प्रोग्राम दिख रहे हैं. इसकी मॉनीटरिंग करने वाला कोई नहीं है. यही नहीं वेबसाइट के अनुसार अभी भी कुछ विभाग में ऐसे पदाधिकारी पदस्थापित हैं, जिनका महीनों पूर्व यहां से तबादला हो चुका है. वेबसाइट पर अभी तक राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम के निदेशक के रूप में देव नारायण मंडल का ही नाम व नंबर दर्ज है, जबकि उनका तबादला हुए करीब एक वर्ष हो चुका है.
फिलहाल जिला में नाबार्ड के डीडीएम सुरेश शर्मा है और वेबसाइट पर अभी भी नवीन राय का ही नाम अंकित है. हाल में यहां पदस्थापित अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उपसमाहर्ता आदि के नाम सही हैं. वेबसाइट पर इस तरह की लापरवाही से यह स्पष्ट होता है कि इसकी निगरानी करने वाला कोई नहीं है. वेबसाइट पर सरकारी योजनाओं व जाति, आय आदि प्रमाण पत्र के लिए निर्धारित निर्धारित फॉर्म व एफीडेविट कराने का प्रोफॉर्मा आदि भी हैं, जिसे डाउनलोड करने का प्रावधान दिया हुआ है, लेकिन वेबसाइट अपडेट नहीं होने के कारण फिलहाल इसे डाउनलोड भी नहीं किया जा सकता है.