तसवीर : छोटू – बिना दहेज के गौतम ने अनुपम से की शादी – रेलवे में नौकरी करता है गौतम – लड़के वाले के परिजन मांग रहे थे आठ लाख दहेजसंवाददाता, भागलपुरगोसाईदासपुर निवासी गौतम कुमार और अनुपम कुमारी ने शनिवार को नाथनगर के घोसी टोला स्थित राम जानकी मंदिर में आदर्श विवाह किया और सीधे नाथनगर थाना पहुंच गये. दोनों सजातीय हैं और पिछले डेढ़ वर्षों से इनके बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इस दौरान गौतम की रेलवे में नौकरी लग गयी तो उसके परिजन शादी के एवज में लड़की वालों से दहेज के रूप में आठ लाख रुपये की मांग करने लगे. लेकिन अनुपम के पिता आठ लाख देने में असमर्थता जतायी. इस दौरान लड़का-लड़की ने खुद ही अपनी शादी की पहल की और बिना परिजनों के मंदिर में आकर सात फेरे लिये. पंडित मंटू झा ने दोनों का विधि-विधान पूर्वक विवाह कराया. शादी में गौतम के परिजन शामिल नहीं हुए. क्योंकि वे इस शादी के खिलाफ थे. शादी कर गौतम और अनुपम सीधे नाथनगर थाना पहुंच गये और इंस्पेक्टर जमील असगर का आशीर्वाद लिया. दोनों ने कहा कि वे दोनों बालिग हैं और खुद की मरजी से शादी किये हैं. इस पर इंस्पेक्टर ने दोनों के परिजनों को थाने बुलाया और लड़का-लड़की को विदा किया. नाथनगर पुलिस की पहल पर लोगों ने प्रसन्नता जतायी और दोनों पक्ष राजी-खुशी से वर-वधू को लेकर रवाना हुए.
BREAKING NEWS
आदर्श विवाह कर गौतम और अनुपम पहुंचे थाने
तसवीर : छोटू – बिना दहेज के गौतम ने अनुपम से की शादी – रेलवे में नौकरी करता है गौतम – लड़के वाले के परिजन मांग रहे थे आठ लाख दहेजसंवाददाता, भागलपुरगोसाईदासपुर निवासी गौतम कुमार और अनुपम कुमारी ने शनिवार को नाथनगर के घोसी टोला स्थित राम जानकी मंदिर में आदर्श विवाह किया और सीधे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement