24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल जमाव से मुहल्लेवासियों की परेशानी बढ़ी

फोटो. विद्यासागरप्रतिनिधि, भागलपुर हबीबपुर थाना के समीप अंजान शाह नगर मोहल्ले के लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया हैं. नाला के अभाव में बारिश होने पर घुटना भर पानी जम जाता हैं. जल जमाव से बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं. मुहल्ले के लोगों का कहना हैं कि पिछले वर्ष लोक सभा चुनाव […]

फोटो. विद्यासागरप्रतिनिधि, भागलपुर हबीबपुर थाना के समीप अंजान शाह नगर मोहल्ले के लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया हैं. नाला के अभाव में बारिश होने पर घुटना भर पानी जम जाता हैं. जल जमाव से बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं. मुहल्ले के लोगों का कहना हैं कि पिछले वर्ष लोक सभा चुनाव के पहले पीसीसी सड़क का टेंडर जगदीशपुर के उपप्रमुख मो अफरोज ने किया था, लेकिन पीसीसी सड़क का निर्माण नहीं हुआ. कहते हैं मोहल्ले के लोग अंजान शाह नगर में लगभग 150 घर है. सभी का आना-जाना इसी रास्ते से होता हैं.मो शाहिद अलीनाले का पानी का निकासी नहीं होने से जल जमाव होता है, इससे बीमारियां फैलती हैं. लोग बच्चों को घर से निकलने नहीं देते.अफरोजकई नेता व जनप्रतिनिधि आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते. स्थानीय लोग परेशान को झेलते रहते हैं.मो फूलहबीबपुर बड़ी मसजिद के पास 5-6 दिनों से बोरिंग खराब हैं. हबीबपुर,चमेलीचक,अंजान शाह नगर,मोमीन टोला के लोग पानी के लिए तरस रहें हैं.फिरोज उर्फ गोरखुयहां की मुख्य समस्या नाला,सड़क और पानी हैं नाले का पानी जमा होने से मरीज को अस्पताल ले जाने में परेशानी होती है.साहकीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें