आरएसएस प्रमुख के आगमन पर दंडाधिकारी तैनात. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम स्थल पर पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही उनके कार्यक्रम व आवासन के दौरान जिला कंट्रोल रूम को 24 घंटा कार्यरत रहने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए कंट्रोल रूम में तीन पालियों में कर्मचारी व पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.
Advertisement
बोलना मेरा काम नहीं : मोहन भागवत
भागलपुर: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार की शाम 05:45 में विक्रमशिला एक्सप्रेस से भागलपुर पहुंचे. ट्रेन से उतरते ही जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि किशनगंज के बाद भागलपुर का दौरा बिहार में कितनी जान डालेगा, तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि बोलना मेरा काम नहीं. इस दौरान वह सीधे ट्रेन से उतरने […]
भागलपुर: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार की शाम 05:45 में विक्रमशिला एक्सप्रेस से भागलपुर पहुंचे. ट्रेन से उतरते ही जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि किशनगंज के बाद भागलपुर का दौरा बिहार में कितनी जान डालेगा, तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि बोलना मेरा काम नहीं. इस दौरान वह सीधे ट्रेन से उतरने के बाद बाहर में मौजूद सफारी वैन से नाथनगर नरगा स्थित गणपत राय सलारपुरिया विद्यालय में चल रहे प्रशिक्षण स्थल चले गये. श्री भागवत ने प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन 07:45 में किया. इसके बाद वहां मौजूद पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया.
वहां उन्होंने झंडोत्ताेलन कार्यक्रम के दौरान शाखा में भी भाग लिया. देर शाम कार्यकर्ताओं का बौद्धिक मार्गदर्शन किया. श्री भागवत भागलपुर में बिहार-झारखंड से आये तीन सौ संघ कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे. इसकी शुरुआत मंगलवार से हुई है. वह दो दिनों तक कार्यकर्ताओं को बौद्धिक ज्ञान देंगे एवं 16 को विक्रमशिला एक्सप्रेस से वापस चले जायेंगे. उनके साथ सर सह कार्यवा दत्तात्रेय होसबोले, बौद्धिक प्रमुख स्वांत रंजन, क्षेत्रीय प्रचारक रामदत्त व अन्य मौजूद थे.
पुख्ता थी सुरक्षा व्यवस्था, सब थे चाक-चौबंद
आरएसएस के कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. ललमटिया, नाथनगर और विवि थाना को निगरानी का निर्देश दिया गया है. कार्यक्रम स्थल पर 50 पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. आरएसएस प्रमुख को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान है. सिटी एएसपी वीणा कुमारी भी तैनात थीं. ट्रेन के आने के समय स्टेशन के मुख्य द्वार पर आम लोगों की आवाजाही दस मिनट के लिए रोक दी गयी थी. .
ट्रेन लेट का दंश ङोला
ट्रेन लेट की कु व्यवस्था का दंश आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी ङोला. मोहन भागवत विक्रमशिला ट्रेन से भागलपुर मंगलवार शाम में पहुंचे. ट्रेन के भागलपुर पहुंचने का समय दोपहर 12:25 है. इसी अनुसार प्रशिक्षण का कार्यक्रम तय किया गया था. पर ट्रेन के विलंब से पहुंचने की वजह से कार्यक्रम देरी से शुरू हुआ. समय से ट्रेन के पहुंचने पर कार्यक्रम छह घंटे तक चलता.
बढ़े संघ की शाखा और हो संगठन का विस्तार
भागलपुर. आरएसएस के उत्तर पूर्व क्षेत्र कार्यकर्ता विकास वर्ग में पहले दिन मंगलवार को संघ की शाखा बढ़ाने और संगठन के कार्यक्षेत्र को विस्तार देने पर चर्चा हुई. शिविर में भाग ले रहे कार्यकर्ताओं को बताया गया कि कैसे संगठन का विस्तार किया जाये. समाज के जिस वर्ग में अभी संगठन का बहुत अधिक पैठ नहीं है कैसे उन्हें अपने से जोड़ा जाये. शाखा की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया गया. शिविर में बांका निवासी बैंक मैनेजर विजय मिश्र, भागलपुर से रतन वालोटिया समेत अन्य पुराने कार्यकर्ता भी भाग ले रहे हैं. 64 वर्ष की उम्र में भी श्री भागवत के फिटनेस को देख यहां के कार्यकर्ता आपस में चर्चा कर रहे थे कि ऐसे ही रहना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement