27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

36 करोड़ भुगतान,35 करोड़ बकाया

भागलपुर: जिला के प्रभारी सचिव विनय कुमार ने गुरुवार को जिला में धान खरीद की समीक्षा बैठक की.धान खरीद पर उन्होंने संतोष जताया, लेकिन किसानों के लंबित भुगतान पर चिंता जाहिर की. बताया गया कि फिलहाल किसानों का करीब 35 करोड़ का भुगतान लंबित है. किसानों को अब तक कुल मिला कर 36 करोड़ का […]

भागलपुर: जिला के प्रभारी सचिव विनय कुमार ने गुरुवार को जिला में धान खरीद की समीक्षा बैठक की.धान खरीद पर उन्होंने संतोष जताया, लेकिन किसानों के लंबित भुगतान पर चिंता जाहिर की. बताया गया कि फिलहाल किसानों का करीब 35 करोड़ का भुगतान लंबित है. किसानों को अब तक कुल मिला कर 36 करोड़ का ही भुगतान हुआ है. प्रभारी सचिव ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ-साथ एसएफसी के पदाधिकारी को जल्द भुगतान करने का निर्देश दिया.
प्रभारी सचिव श्री कुमार ने बताया कि धान खरीद के लिए जिला को 45 हजार एमटी का लक्ष्य दिया गया था. इसके विरुद्ध जिला में लगभग 44 हजार एमटी धान की खरीद हुई है. उन्होंने कहा कि जिला में मीलिंग व भंडारण को लेकर खास दिक्कत नहीं है. धान खरीद में बिचौलिये की भूमिका के संबंध में उन्होंने बताया कि इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से जांच टीम गठित कर विभिन्न पैक्सों की जांच करायी गयी थी. इस जांच में सन्हौला प्रखंड के दो पैक्सों में गड़बड़ी की शिकायत मिली है.

जिला पदाधिकारी के स्तर पर इस संबंध में कार्रवाई की जायेगी. बैठक में जिला पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव, उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह, अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) श्यामल किशोर पाठक, डीआरडीए निदेशक रामईश्वर, जिला योजना पदाधिकारी विमलेश मिश्र, डीएम एसएफसी अविनाश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी डॉ जवाहर लाल सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

पीएमजीएसवाइ की मरम्मत देख भड़के. बैठक से पूर्व प्रभारी सचिव श्री कुमार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाइ) का भी निरीक्षण किया. उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ गोराडीह प्रखंड की सड़कों का जायजा लिया. इस दौरान मदरसा से गांव तक बनी सड़क की मरम्मत कार्य को भी देखा.

उन्होंने बताया कि मरम्मत कार्य मानक के अनुरूप नहीं हो रहा है. इस दौरान आधी-अधूरी बनी सड़क को देख कर श्री कुमार ने कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार और अधीक्षण अभियंता शंकर सिंह को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि सुधर जाये, अन्यथा कार्रवाई होगी. पीएमजीएसवाइ योजना की सड़क नहीं बनने के मामले में सचिव ने उक्त दोनों पदाधिकारी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता को इसकी लगातार मॉनीटरिंग करने व मेंटनेंस पर ध्यान देने का निर्देश दिया.

24 घंटा के अंदर बदलें जला ट्रांसफॉर्मर
विद्युत विभाग की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अभी भी जिला में बहुत ट्रांसफारमर जला हुआ है. इसके कारण कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति में भी बाधा आ रही है. प्रभारी सचिव श्री कुमार ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को 24 घंटा के अंदर सभी जले हुए ट्रांसफारमर को बदलने का निर्देश दिया.
अगले माह होगी सभी विभागों की बैठक
जिला के प्रभारी सचिव श्री कुमार ने कहा कि अगले माह फिर से समीक्षात्मक बैठक आयोजित की जायेगी. बैठक के बाद उन्होंने बताया कि शहर की सड़कें, यातायात व्यवस्था, सफाई, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि को लेकर वह अगली बैठक में विस्तार से समीक्षा की जायेगी. इसको लेकर प्रभात खबर में प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने पदाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए अगली बैठक में इसकी विशेष रूप से समीक्षा करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें