27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं आये बच्ची के परिजन, चाइल्ड लाइन को किया सुपुर्द

वरीय संवाददाता भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार को एक अज्ञात डेढ़ वर्ष की बच्ची को परिजन छोड़ कर भाग गये थे. बच्ची को लेने जब गुरुवार को भी परिजन नहीं आये तो अस्पताल प्रबंधन ने चाइल्ड लाइन के सदस्य को बच्ची सौंप दिया. अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि […]

वरीय संवाददाता भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार को एक अज्ञात डेढ़ वर्ष की बच्ची को परिजन छोड़ कर भाग गये थे. बच्ची को लेने जब गुरुवार को भी परिजन नहीं आये तो अस्पताल प्रबंधन ने चाइल्ड लाइन के सदस्य को बच्ची सौंप दिया. अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि हमलोग एक दिन इंतजार किये पर कोई बच्ची को लेने नहीं आया. शिशु विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ आरके सिन्हा ने बताया कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है. उसे तो आइसीयू में भरती करने की आवश्यकता ही नहीं थी. चूंकि बच्ची रोने लगी तो उसे आइसीयू में भरती करा दिया गया. इधर जानकारी है कि बच्ची को गोद लेने के लिए अस्पताल में कार्यरत कई अनुबंध की नर्स तैयार हो गयी. नर्सों ने बताया कि हमलोगों में से किसी को यह बच्ची मिल जाती तो यही समझते कि यह ईश्वर का प्रसाद है. यह बच्ची ओपीडी में रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास घुड़कते हुए बुधवार को अस्पताल के एक कर्मचारी को मिली थी. इसके बाद उसे अस्पताल में भरती कराया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें