17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक लाश, दो दावेदार पुलिस पसोपेश में

भागलपुर: हवाई अड्डा पर मिली अज्ञात युवक की अधजली लाश के दो-दो दावेदार सामने आये हैं. अखबारों में लाश से संबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद बुधवार सुबह में करोड़ी बाजार निवासी मो फिरोज तिलकामांझी थाना पहुंचे. पुलिस के साथ फिरोज ने युवक की लाश की पहचान की. फिरोज ने लाश देख कहा कि यह […]

भागलपुर: हवाई अड्डा पर मिली अज्ञात युवक की अधजली लाश के दो-दो दावेदार सामने आये हैं. अखबारों में लाश से संबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद बुधवार सुबह में करोड़ी बाजार निवासी मो फिरोज तिलकामांझी थाना पहुंचे. पुलिस के साथ फिरोज ने युवक की लाश की पहचान की. फिरोज ने लाश देख कहा कि यह उसके बेटे सद्दाम की लाश है. युवक के शरीर पर मिले शर्ट के अधजले टुकड़े से लाश की शिनाख्त की गयी. इसके बाद शाम में गोपालपुर (हवाई अड्डा के पास) निवासी प्रज्ञा झा ने अस्पताल पहुंच उक्त लाश को अपने भाई सोनू की लाश बतायी. लाश देख प्रज्ञा कार्रवाई के लिए सीधे डीएम आवास पहुंच गयी.
इस दौरान तिलकामांझी थानेदार नीरज कुमार सिंह भी पहुंचे. थानेदार लाश सौंपने के लिए तैयार हुए तो प्रज्ञा ने लेने से इनकार कर दिया. प्रज्ञा ने कहा कि पहले लाश का डीएनए हो, इसके बाद वह लाश लेगी. क्योंकि चेहरा से लाश की पहचान नहीं हो पा रही है.
हां और ना को लेकर हुआ विवाद
पहले दावेदार फिरोज ने बताया सद्दाम कपड़े की फेरी करता है और सोमवार शाम से लापता है. इस संबंध में मंगलवार को हबीबपुर थाने में पिता ने रिपोर्ट भी दर्ज करायी थी. लेकिन लाश की पहचान के दो घंटे बाद फिरोज ने पुलिस से कहा कि यह उसके बेटे की लाश नहीं है. सद्दाम का शर्ट वैसा नहीं है, जैसा मृतक के शरीर पर है. सद्दाम की पत्नी हीना का भी कहना है कि यह उसके पति की लाश नहीं है. जबकि सुबह में सारे परिजन लाश देख कर पूरी तरह से आश्वस्त हो गये थे. मां, बहन का कहना है कि सद्दाम का दांत थोड़ा ऊंचा था. अज्ञात युवक की लाश का भी दांत उस तरह मिलता-जुलता है. लेकिन दो घंटे में अचानक परिजन बदल गये और कहा कि यह सद्दाम की लाश नहीं है. फिरोज के पड़ोसियों का कहना है कि हवाई अड्डा में मिली लाश सद्दाम की है. परिजनों की न और पड़ोसियों की हां को लेकर मुहल्ले में दोनों (फिरोज के परिजन और पड़ोसी) पक्षों में विवाद हो गया. क्योंकि परिजन लाश को सद्दाम की लाश मानने से इनकार कर रहे थे और पड़ोसी लाश को सद्दाम की लाश बताने पर तुले हुए थे. परिजनों के इनकार के बाद पुलिस की उलझन बढ़ गयी.
युवती ने घर का बेडशीट होने का किया दावा
दूसरी ओर दूसरी दावेदार प्रज्ञा का दावा है कि कुछ लोगों ने मिल कर उसके भाई सोनू का अपहरण कर लिया और उसे जला दिया है. प्रज्ञा का दावा है कि लाश को जिस बेडशीट से ढंका गया है, वह बेडशीट उसके घर का है. तिलकामांझी थाने में प्रज्ञा ने छह अप्रैल को इसकी लिखित शिकायत भी की थी. स्पष्ट रूप से अधजली लाश की पहचान नहीं होने पुलिस की उलझन लगातार बढ़ती ही जा रही है.
जल्द होगा उद्भेदन : डीआइजी
भागलपुर रेंज के डीआइजी शिवेश्वर प्रसाद शुक्ल ने कहा कि हवाई अड्डा में हुए हत्या मामले में वे हर प्रगति की जानकारी ले रहे हैं. अब तक लाश की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस को कई बिंदुओं पर अनुसंधान का निर्देश दिया गया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें