27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब रात 10 बजे तक नो इंट्री

भागलपुर: शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश के लिए नो इंट्री का टाइम रात से नौ बजे से बढ़ा कर 10 बजे कर दिया गया है. यह निर्णय शहर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम की अध्यक्षता में […]

भागलपुर: शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश के लिए नो इंट्री का टाइम रात से नौ बजे से बढ़ा कर 10 बजे कर दिया गया है. यह निर्णय शहर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम की अध्यक्षता में पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं सिविल सोसाइटी (शहर के प्रबुद्धजनों) के साथ आयोजित बैठक में लिया गया.

यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दी गयी है.इसके अलावा बैठक में विक्रमशिला पुल के पहुंच पथ के दोनों तरफ फ्लैंक निर्माण करने, नो इंट्री से छूट प्राप्त वाहनों की होगी जांच, यातायात मानक का उल्लंघन पर होगी कठोर कार्रवाई करने, ऑटो स्टैंड के लिए पूर्व में लिये गये निर्णय को क्रियान्वित करने, चिह्न्ति ऑटो स्टैंड शुरू कराने के लिए पहल करने, निगम द्वारा सुबह 10 बजे से पूर्व तक कूड़ा उठाने का भी निर्देश दिया गया. रविवार को सड़क हादसे के आशीष के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया.

प्रशासन की ओर से आशीष के परिजनों को 20 हजार रुपये का मुआवजा दिया गया. इधर घटना के विरोध में घंटाघर के दुकानदारों ने बाजार बंद कराया. हालांकि इस बंद का असर आंशिक रहा. यातायात व्यवस्था सुचारू रहा लेकिन महात्मा गांधी रोड की फुटपाथी दुकान, घंटाघर चौक और पटल बाबू रोड स्थित बाजार की दुकानें बंद रहीं. इधर नवगछिया साहू परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी फंटूश दास ने सोमवार को ट्रक चालक के विरुद्ध कुचलकर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें