– सड़क बनी नहीं और हो गया छह करोड़ का भुगतान संवाददाता, भागलपुर विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ के बाद पथ निर्माण विभाग अब साईं इंजीकॉन एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड से वैकल्पिक बाइपास का काम छीनने की तैयारी कर रहा है. इसकी पुष्टि विभाग के अभियंता ने की है. मुख्यालय से निर्देश आ सकता है. लगभग छह करोड़ का भुगतान हुआ है. बावजूद 8.25 किमी लंबी वैकल्पिक बाइपास का निर्माण कार्य तय समय से छह माह बाद भी पूरा नहीं हो सका है. नतीजा, यातायात की व्यवस्था गड़बड़ा गयी है. वैकल्पिक बाइपास पर भारी वाहनों का परिचालन नहीं हो रहा है. शहर की सड़कों पर भारी वाहनों का दबाव बढ़ गया है. सड़क निर्माण की योजना 7.08 करोड़ की है. मालूम हो कि साईं इंजीकॉन को वैकल्पिक बाइपास का निर्माण कार्य पिछले साल 27 सितंबर को ही पूरा करना था. बाइपास का अलकतरा की सड़क, पीसीसी व दो कलवर्ट का निर्माण शामिल है. छह करोड़ खर्च से आठ साल पहले बनी थी सड़क वर्ष 2008 में 4.34 करोड़ खर्च से वैकल्पिक बाइपास की सड़क बनी थी. इसका निर्माण कमल बिल्डर ने कराया था, लेकिन खर्च करीब छह करोड़ आया था. दुर्भाग्य है कि निर्माण का साल भी नहीं लगा था और सड़क टूटने लगी थी. वैकल्पिक बाइपास लगभग सात साल तक उपेक्षित रहा है. अब जब निर्माण का जिम्मा साईं इंजीकॉन को मिला था, वह भी समय से पूरा नहीं कर सका है. सड़क बनाने की जल्दबाजी में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना भूल गया.
BREAKING NEWS
साईं इंजीकॉन से वैकल्पिक बाइपास का काम छीनने की तैयारी
– सड़क बनी नहीं और हो गया छह करोड़ का भुगतान संवाददाता, भागलपुर विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ के बाद पथ निर्माण विभाग अब साईं इंजीकॉन एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड से वैकल्पिक बाइपास का काम छीनने की तैयारी कर रहा है. इसकी पुष्टि विभाग के अभियंता ने की है. मुख्यालय से निर्देश आ सकता है. लगभग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement