17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातकोत्तर गांधी विचार विभाग में व्याख्यान आयोजित

भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर गांधी विचार विभाग के स्वराज कक्ष में सोमवार को व्याख्यान का आयोजन किया गया. इसमें भितिरवा गांधी आश्रम, चंपारण के सचिव डॉ ओमप्रकाश पांडेय ने कहा कि गांधी विचारों से अधिक व्यावहारिक दुनिया में अवतरित होते दिखते हैं. राजघाट, नयी दिल्ली के सचिव डॉ रजनीश ने कहा कि गांधी […]

भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर गांधी विचार विभाग के स्वराज कक्ष में सोमवार को व्याख्यान का आयोजन किया गया. इसमें भितिरवा गांधी आश्रम, चंपारण के सचिव डॉ ओमप्रकाश पांडेय ने कहा कि गांधी विचारों से अधिक व्यावहारिक दुनिया में अवतरित होते दिखते हैं. राजघाट, नयी दिल्ली के सचिव डॉ रजनीश ने कहा कि गांधी के विचारों को निरंतर देखने और मनन करने की आवश्यकता है. कोई भी विद्यार्थी किसी भी ग्रामीण समस्या पर सहकारिता के रास्ते निदान निकाल सकते हैं. फिर उसे रोजगार खोजने की जरूरत नहीं, रोजगार देने की स्थिति में आ जायेंगे. इसकी पुष्टि उन्होंने गुजरात विद्यापीठ और राजघाट समिति के अनुभव को बताते हुए की. इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार, डॉ परमानंद सिंह, डॉ रीता झा, डॉ राजेश रंजन तिवारी, डॉ आनंद कुमार झा के अलावा छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें