फोटो : सिटी में – साप्ताहिक कैरियर काउंसेलिंग में मिला छात्रों को मार्गदर्शनसंवाददाता,भागलपुर तिलकामांझी स्थित आइबीएस संस्थान में रविवार को ‘समय है निर्णय लेने का’ विषय पर साप्ताहिक काउंसेलिंग सेशन की शुरुआत की गयी. 10वीं व 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों के लिए कोर्स के चयन को लेकर अभिभावक व बच्चों को मार्गदर्शन किया गया. बतौर एक्सपर्ट एसके प्रभाकर, शिखा सांकृत्या, रवि कांत घोष, शुभागम व सुनीता ने टॉक सेशन में अभिभावकों व छात्र-छात्राओं की विशेष काउंसेलिंग की. शिखा सांकृत्या ने बताया कि मंगलवार से होने वाले पांच दिवसीय वर्कशॉप में विभिन्न क्षेत्र में एप्टिट्यूड टेस्ट लिया जायेगा, जिससे छात्रों को कोर्स चयन में आसानी होगी. संस्थान में हर रविवार को काउंसेलिंग होगी. इसके लिए संस्थान में रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. इन विषयों पर विशेष फोकस फैशन डिजाइनिंग: डिजाइन आर्क की शिखा सांकृत्या ने बताया कि इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले बच्चों के लिए सुनहरा भविष्य है. बस अपनी इमेजिनेशन क्षमता को साकार रूप देने की आवश्यकता है.लॉ : शुभागम कुमार व सुनीता कुमारी ने बताया क्लैट के माध्यम से देश के टॉप 16 संस्थानो में दाखिला मिलता है. इसमें बीएएलएलबी कर बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है.इंजीनियरिंग व आर्किटेक्ट : डीप्रो के एसके प्रभाकर ने इंजीनियरिंग की दिशा में कैरियर बनाने की राह बतायी. उन्होंने स्मार्ट सिटी प्लानिंग को लेकर आर्किटेक्चर व इंजीनियरों की बढ़ती मांग की ओर इशारा किया. पर्सनल इंटेलिजेंस: आइबीएस के रविकांत घोष ने बताया कि कैसे अपनी वास्तविक क्षमता के आधार पर कैरियर की दिशा निर्धारित करें. विभिन्न क्षेत्र में अपनी रुचि व लक्ष्य को ध्यान में रखने पर जोर दिया.
BREAKING NEWS
आइबीएस में पांच दिवसीय वर्कशॉप सात से (विज्ञापन)
फोटो : सिटी में – साप्ताहिक कैरियर काउंसेलिंग में मिला छात्रों को मार्गदर्शनसंवाददाता,भागलपुर तिलकामांझी स्थित आइबीएस संस्थान में रविवार को ‘समय है निर्णय लेने का’ विषय पर साप्ताहिक काउंसेलिंग सेशन की शुरुआत की गयी. 10वीं व 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों के लिए कोर्स के चयन को लेकर अभिभावक व बच्चों को मार्गदर्शन किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement