17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि अधिग्रहण बिल किसान विरोधी : जयप्रकाश

शाहकंुड में सांसद ने छह सड़कों का किया शिलान्यासप्रतिनिधि, शाहकंुडकेंद्र सरकार द्वारा लाया गया भूमि अधिग्रहण बिल किसान विरोधी है. इस बिल के खिलाफ संसद से सड़क तक लड़ाई लड़ी जायेगी. ये बातें बांका के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने शाहकंुड के सजौर दुर्गा मंदिर में एक कार्यक्रम के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि लोक […]

शाहकंुड में सांसद ने छह सड़कों का किया शिलान्यासप्रतिनिधि, शाहकंुडकेंद्र सरकार द्वारा लाया गया भूमि अधिग्रहण बिल किसान विरोधी है. इस बिल के खिलाफ संसद से सड़क तक लड़ाई लड़ी जायेगी. ये बातें बांका के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने शाहकंुड के सजौर दुर्गा मंदिर में एक कार्यक्रम के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव के दौरान किये वादे भाजपा ने पूरे नहीं किये. सांसद ने कहा कि बांका लोकसभा क्षेत्र में विकास के लिए वह लगातार लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि गांवों में बिजली, पानी, सिंचाई उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है. सजौर के मुखिया अमरेंद्र झा ने सजौर को प्रखंड बनाने और सिंचाई के लिए गलाली नदी की खुदाई की मांग सांसद से की. राजद दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ संजय कुमार रजक ने खुलनी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अनिल दास को प्रखंड दलित प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत किया. छह सड़कों का शिलान्यास श्री यादव ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रतनगंज से नारायणपुर, राधानगर से जगरनाथपुर, मकंदपुर से अशरफपुर, झिटकिया से महेशमिट्टी सड़क का शिलान्यास किया. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष डॉ त्रिरूपतिनाथ यादव, सांसद प्रतिनिधि अरविंद यादव, राजद जिला उपाध्यक्ष साधो यादव, सुल्तानगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामवतार मंडल, मो अनवार, मुर्तजा, अयूब खां, अशोक यादव, प्रीतम कुमार, सुल्तानगंज प्रखंड अध्यक्ष मो मेराज आलम, रणवीर मांझी मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर यादव ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें