तसवीर आशुतोष- सर्वसम्मति से जेएलएनएमसीएच में नये चेयरमैन व सचिव का हुआ चुनाव – आज राजहंस होटल में सेमिनार, बिहार-झारखंड के चिकित्सक होंगे शामिल वरीय संवाददाता, भागलपुरजेएलएनएमसीएच के मेडिसिन विभाग में शनिवार को एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन (एपीआइ) बिहार चैप्टर की भागलपुर शाखा के चेयरमैन व सचिव का चुनाव किया गया. निर्वाचन अधिकारी डॉ हेम शंकर शर्मा ने बताया कि सर्वसम्मति से 2015-16 के लिए नये चेयरमैन डॉ विनय कुमार एवं सचिव डॉ भारत भूषण को चुना गया है. सह सचिव डॉ राजीव सिन्हा एवं डॉ आरपी जायसवाल को बनाया गया है, साथ ही 2016-17 सत्र के लिए डॉ डीके ठाकुर चेयरमैन एवं डॉ मायानंद झा सचिव पद के लिए चुने गये हैं. उन्होंने बताया कि इस पद पर आने के लिए एक वर्ष तक वैज्ञानिक सत्र का चेयरमैन व सचिव पद पर काम करना पड़ता है. मौके पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में 2014-15 के सचिव डॉ शांतनु घोष ने बताया कि रविवार को मेरे कार्यकाल का अंतिम वैज्ञानिक सत्र है. इसमें बिहार-झारखंड से विशेषज्ञ चिकित्सक आ रहे हैं. सेमिनार में छाती की बीमारी, नींद में खर्राटा लेना आदि बीमारियों पर चर्चा की जायेगी. डॉ डीपी सिंह ने बताया कि 2007 से वैज्ञानिक सत्र हमलोग एपीआइ चैप्टर के बैनर तले कर रहे हैं. इस बार का निर्णय है कि किसी खास विषय को मुद्दा बना कर काम करेंगे. बिहार चैप्टर का नया सत्र शुरू होने वाला है. इसमें चेयरमैन पूर्णिया के चिकित्सक डॉ देवी राम एवं पटना के चिकित्सक डॉ समरेंद्र झा को सचिव बनाया गया है. इस मौके पर डॉ केडी मंडल, डॉ राजीव सिन्हा, डॉ आरपी जायसवाल, डॉ भारत भूषण आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
एपीआइ भागलपुर शाखा के चेयरमैन बने डॉ विनय
तसवीर आशुतोष- सर्वसम्मति से जेएलएनएमसीएच में नये चेयरमैन व सचिव का हुआ चुनाव – आज राजहंस होटल में सेमिनार, बिहार-झारखंड के चिकित्सक होंगे शामिल वरीय संवाददाता, भागलपुरजेएलएनएमसीएच के मेडिसिन विभाग में शनिवार को एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन (एपीआइ) बिहार चैप्टर की भागलपुर शाखा के चेयरमैन व सचिव का चुनाव किया गया. निर्वाचन अधिकारी डॉ हेम शंकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement