– नगर आयुक्त ने पार्क की करवायी सफाई- सामाजिक कार्यकर्ताओं की पहल पर हुई सफाई- सामाजिक कार्यकर्ता कमल जायसवाल ने बुधवार को मेयर व नगर आयुक्त से की थी मुलाकात- देर शाम कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पार्क का किया मुआयना- पार्क को बचाने के लिए आगे आये सामाजिक कार्यकर्ता- फोटो हैसंवाददाता,भागलपुर लाजपत पार्क को बचाने के लिए आगे आये कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं की पहल रंग लायी. बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ता कमल जायसवाल ने लाजपत पार्क में गंदगी, शाम को नशेडि़यों की आवाजाही, पार्क में बने शौचालय के ऊपर टंकी, पानी और लाइट को लेकर मेयर दीपक भुवानिया और नगर आयुक्त कमल जायसवाल से मुलाकात की थी. बुधवार को निगम के दर्जनों सफाई कर्मी पार्क पहुंचे और पार्क की साफ-सफाई की. खुद नगर आयुक्त सुबह आठ बजे पार्क पहुंच कर सफाई करवायी. सफाई के समय श्री जायसवाल, राजद नेता योगेश यादव व अशोक गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे. सफाई कार्य की देखरेख स्वच्छता निरीक्षक महेश साह, गोपी घोष, पुणेंदू झा,पार्षद प्रतिनिधि गोपाल शर्मा कर रहे थे. नगर आयुक्त ने कहा कि पार्क की सफाई समय-समय पर होती रहेगी. यहां वेपर लाइट लगायी जायेगी. पार्क को गंदा करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी और जुर्माना लगाया जायेगा. पार्क को सुबह चार बजे से आठ बजे और शाम तीन बजे से सात बजे तक ही खोलने की बात हुई.श्री जायसवाल ने बताया कि यह पार्क शहर की ऐतिहासिक धरोहर है. इसे हर कीमत पर बचाया जायेगा. उन्होंने बताया कि रात को इस मार्ग में पुलिस गश्त हो, इसके लिए हमलोग आदमपुर थाना प्रभारी से मिल कर आग्रह करेंगे.
BREAKING NEWS
लाजपत पार्क को गंदा करने वाले पर होगी कार्रवाई
– नगर आयुक्त ने पार्क की करवायी सफाई- सामाजिक कार्यकर्ताओं की पहल पर हुई सफाई- सामाजिक कार्यकर्ता कमल जायसवाल ने बुधवार को मेयर व नगर आयुक्त से की थी मुलाकात- देर शाम कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पार्क का किया मुआयना- पार्क को बचाने के लिए आगे आये सामाजिक कार्यकर्ता- फोटो हैसंवाददाता,भागलपुर लाजपत पार्क को बचाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement