फोटो- राजेश फोल्डर सिटी में टिकट काउंटर पर लगी भीड़ सबौर स्टेशन को आमदनी रूपैया, खर्च चवन्नी- यात्री सुविधा का घोर अभाव- रात में यात्री स्टेशन पर उतरने से डरते हैंप्रतिनिधिसबौर: सबौर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. स्थानीय लोगों के अनुसार स्टेशन पर यात्रियों के लिए प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एक शेड है, जहां यात्रियों को बड़ी मुश्किल से बैठने के लिए जगह मिलती है. शेड में जड़ी बूटी बेचने व खोमचे वालों का जमावड़ा लगा रहता है. यात्री प्रतीक्षालय में गंदगी पसरा रहता है. यात्रियों के बैठने वाली सीट पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. पेयजल के लिए बनी टंकी के नल से टोटी नदारद है और उसके नीचे गंदगी फैली रहती है, मजबूरी में लोग पानी पी रहे हैं. शौचालय में गंदगी पसरी है. स्टेशन के बड़ा बाबू का कहना है कि इस स्टेशन से लगभग एक हजार यात्री रोजाना टिकट लेकर यात्रा करते हैं. एक्सप्रेस व पैसेंजर मिला कर तकरीबन एक दर्जन ट्रेनों का यहां ठहराव होता है. दिन में तो यहां किसी तरह लोग ट्रेन पकड़ते या उतरते है. देर रात यहां ट्रेन से उतरना खतरे से खाली नहीं होता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्लेटफॉर्म से उतर कर अपने गंतव्य की ओर जाने में डर लगता है. प्लेटफॉर्म व उसके आस पास सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है. स्टेशन की सुरक्षा मात्र दो जीआरपी गार्ड के सहारे है, जो बारी-बारी से सुरक्षा करते हैं. परीक्षा के दिनों में स्टेशन पर छात्र छात्राओं की काफी भीड़ उमड़ती है, लेकिन इन्हें यहां धूप व वर्षा में खड़े हो ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है.
BREAKING NEWS
टिकट के लिए लंबी लाइन, सुविधा कुछ नहीं
फोटो- राजेश फोल्डर सिटी में टिकट काउंटर पर लगी भीड़ सबौर स्टेशन को आमदनी रूपैया, खर्च चवन्नी- यात्री सुविधा का घोर अभाव- रात में यात्री स्टेशन पर उतरने से डरते हैंप्रतिनिधिसबौर: सबौर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. स्थानीय लोगों के अनुसार स्टेशन पर यात्रियों के लिए प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement