28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 को टीएमबीयू में जुटेंगे देश भर से संगीत के विद्वान

-छिड़ेगी तान, दिल्ली विवि की डॉ दीप्ति करेंगी नृत्य की प्रस्तुतिवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर संगीत विभाग द्वारा 30 व 31 मार्च को राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन सीनेट हॉल में किया जायेगा. इसमें देश भर से संगीत क्षेत्र के विद्वान भाग लेंगे. यूजीसी प्रायोजित सेमिनार में बदलते परिवेश में भारतीय शास्त्रीय संगीत का […]

-छिड़ेगी तान, दिल्ली विवि की डॉ दीप्ति करेंगी नृत्य की प्रस्तुतिवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर संगीत विभाग द्वारा 30 व 31 मार्च को राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन सीनेट हॉल में किया जायेगा. इसमें देश भर से संगीत क्षेत्र के विद्वान भाग लेंगे. यूजीसी प्रायोजित सेमिनार में बदलते परिवेश में भारतीय शास्त्रीय संगीत का भविष्य विषय पर विचार व्यक्त करेंगे. सेमिनार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा. कार्यक्रम की शुरुआत पीजी संगीत विभाग की अध्यक्ष डॉ निशा झा के गायन से होगी. इसके बाद बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की डॉ शारदा वेलांकर गायन की प्रस्तुति करेंगी. दिल्ली विश्वविद्यालय की डॉ दीप्ति भल्ला की नृत्य की प्रस्तुति होगी. इसके बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के डॉ प्रेम कुमार मल्लिक गीत प्रस्तुत करेंगे.सेमिनार की आयोजन सचिव डॉ निशा झा ने बताया कि भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू मुख्य अतिथि होंगे. सेमिनार में दिल्ली विवि की प्रो दीप्ति भल्ला, पटना विवि के प्रो गिरिजा सिंह व डॉ नीरा चौधरी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की प्रो शारदा वेलांकर, दिल्ली से पंडित विजय शंकर मिश्रा, जोधपुर विवि से प्रो कविता चक्रवर्ती, इलाहाबाद विवि से प्रो साहित्य नाहर व प्रो प्रेम कुमार मल्लिक, ललित नारायण मिथिला विवि से डॉ लावण्य कीर्ति सिंह, पीएसएस, इलाहाबाद से डॉ मधु शुक्ला, मगध विवि की डॉ रीता दास व बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के डॉ ज्ञानेश चंद्र पांडेय शिरकत करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें