22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्तलचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य

पीरपैंती. प्रखंड में बुधवार को अस्तलचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही आस्था एवं विश्वास के महापर्व चैती छठ को पहला चरण पूरा हो गया. गुरुवार को उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही यह पर्व पूर्ण हो जायेगा. व्रति महिलाओं में गर्मी में भी भूखे प्यासे रहकर भी उत्साह का माहौल था. […]

पीरपैंती. प्रखंड में बुधवार को अस्तलचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही आस्था एवं विश्वास के महापर्व चैती छठ को पहला चरण पूरा हो गया. गुरुवार को उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही यह पर्व पूर्ण हो जायेगा. व्रति महिलाओं में गर्मी में भी भूखे प्यासे रहकर भी उत्साह का माहौल था. इसे लेकर विभिन्न छठ घाटों, तालाबों, कुएं पर महिलाओं ने अर्घ्य दिया. कई जगह कृत्रिम पोखर का निर्माण भक्तों ने इस अवसर पर कराया था. छठ को लेकर घाटों आदि पर छठ गीत की भक्तिमय गीत गुंजायमान हो रहा था. सभ्यता एवं संस्कृति ही समाज की नींव : राधे-राधे बाबा पीरपैंती. जिस समाज की संस्कृति उन्नत नहीं होती वहां सभ्यता का भी विकास नहीं होता. जबकि सभ्यता एवं संसकृति ही समाज की नींव है. उक्त बातें बधुआ टोला चैती दुर्गा मंदिर में चल रहे भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में प्रवचन करते हुए भागवत — राधे राधे बाबा ने कहे. उन्होंने कौरव-पांडव युद्ध की चर्चा करते हुए कहा कि पांडव अपने आचरण एवं अनुशासन के बल पर ही विजयी हुए जबकि कौरव आचरण हीन एवं बेईमानी के कारण ही पराजित हुए. शेरमारी से बोलेरो चोरी पीरपैंती. प्रखंड के इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय शेरमारी के पास खड़ी बोलेरो सोमवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने गायब की. इस संबंध में बोलेरो के मालिक आभाष कुमार सिन्हा ने पीरपैंती थाना में बीआर 10पी 1804 के गायब होने की सूचना दी है. ज्ञात हो कि छह माह पूर्व भी प्रखंड के सादीपुर से एक बोलेरो चोरी हुई थी. जिसे पीरपैंती थानाध्यक्ष पवन कुमार न े बरामद कर चोरों को न्यायिक हिरासत में भेजा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें