प्रतिनिधि, मधेपुराऊ जले के भर्राही थाना क्षेत्र में कलयुगी बेटे ने पिता की कुल्हारी से काट कर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार भर्राही थाना क्षेत्र स्थित मानिकपुर वार्ड (नौ) भीमपुरा में बांस काटने के विवाद को लेकर धीरेन शर्मा ने अपने पिता देवु शर्मा पर कुल्हारी से हमला कर दिया. कुल्हारी देवु शर्मा के गर्दन पर लगने से सर का आधा भाग धर से अलग हो गया. मौके पर सरपंच संजय कुमार चौधरी ने घटना की जानकारी भर्राही थाना को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सरपंच ने बताया कि देवू शर्मा पैतृक जमीन पर स्थित बांस काटने गया. इस दौरान पुत्र धीरेन शर्मा ने बांस काटने से मना कर दिया, लेकिन देवू बासं काटने लगे, यह देख कर धीरेन शर्मा ने बांस काटने वाले कुल्हारी से देवू शर्मा पर वार कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि देवू शर्मा विगत एक वर्ष से पैतृक जमीन को बेच रहा था. इस बात को लेकर दोनों पिता व पुत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई थी.उधर घटना को लेकर मृतक के भाई सरयुग शर्मा ने थाने में आवेदन देकर धीरेंद्र शर्मा पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर धीरेन की खोजबीन की जा रही है
BREAKING NEWS
बेटे ने की पिता की हत्या
प्रतिनिधि, मधेपुराऊ जले के भर्राही थाना क्षेत्र में कलयुगी बेटे ने पिता की कुल्हारी से काट कर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार भर्राही थाना क्षेत्र स्थित मानिकपुर वार्ड (नौ) भीमपुरा में बांस काटने के विवाद को लेकर धीरेन शर्मा ने अपने पिता देवु शर्मा पर कुल्हारी से हमला कर दिया. कुल्हारी देवु शर्मा के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement