नवगछिया: धमारा रेल हादसे में मारे गये लोगों में नारायण्पुर प्रखंड के सनलाइट ग्राउंड के पास मालाकार टोले की 70 वर्षीय वृद्ध महिला जिच्छो देवी की मौत हो गयी. वे अपनी पुत्री कुंदन देवी (32) के साथ सहरसा जा रही थी.
हालांकि उनकी पुत्री का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. इस घटना से उनके घर व टोले में मातम है. टोले के निवासी ललन कुमार ने बताया कि कुंदन देवी के साथ उसकी मां धमारा स्थित कात्यायनी माई का स्थान जा रही थी. कुंदन देवी के पिता की मौत पांच वर्ष पूर्व हो गयी थी. उसका पुत्र दिल्ली में मजदूरी करता है.
पंचायत के मुखिया नरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि महिला बीपीएल परिवार की है. उनके दाह संस्कार के लिए कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तत्काल राशि उपलब्ध करायी जायेगी.