21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार दिवस पर सैंडिस कंपाउंड में जुटेंगे बच्चे

भागलपुर. बिहार दिवस पर सैंडिस कंपाउंड में जिलास्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन 22 व 23 मार्च को होगा. 22 मार्च को सुबह सात बजे नजदीकी विद्यालय के बच्चे प्रभातफेरी निकालेंगे और सैंडिस कंपाउंड पहुंचेंगे. इसके बाद जिले भर के विद्यालयों के बच्चे 22 मार्च को ही जिलास्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रतियोगिता का विषय बिहार […]

भागलपुर. बिहार दिवस पर सैंडिस कंपाउंड में जिलास्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन 22 व 23 मार्च को होगा. 22 मार्च को सुबह सात बजे नजदीकी विद्यालय के बच्चे प्रभातफेरी निकालेंगे और सैंडिस कंपाउंड पहुंचेंगे. इसके बाद जिले भर के विद्यालयों के बच्चे 22 मार्च को ही जिलास्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रतियोगिता का विषय बिहार की अस्मिता गौरवपूर्ण इतिहास है. 23 मार्च को क्विज प्रतियोगिता होगी. डीइओ ने बताया कि सभी विद्यालयों के प्रधानों को निर्देश दिया गया है कि विद्यालय स्तर पर उक्त प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे. चयनित पांच बच्चे सैंडिस कंपाउंड में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. …………….टीएमबीयू व कॉलेजों में होंगे बिहार दिवस पर कार्यक्रमभागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभागों के अध्यक्षों व अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों को 21 व 22 मार्च को धूमधाम से बिहार दिवस मनाने का निर्देश दिया गया है. विवि प्रवक्ता डॉ इकबाल अहमद ने बताया कि विवि प्रशासनिक भवन सहित इन संस्थानों को 21 व 22 मार्च को रात्रि में रंग-बिरंगे बल्वों से सजाया जायेगा. 22 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें