Advertisement
पहली बार जलमार्ग से कोयले की ढुलाई
ललित किशोर मिश्र भागलपुर : पहली बार वाया भागलपुर जल मार्ग से हल्दिया से बाढ़ एनटीपीसी के लिए कोयले की ढुलाई होगी. अभी तक इस मार्ग से स्टोन चिप्स और फर्टिलाइजर की ढुलाई होती थी. कोयला की ढुलाई अभी तक फरक्का तक ही सीमित है. ढुलाई के लिए टेंडर का काम शुरू हो गया है. […]
ललित किशोर मिश्र
भागलपुर : पहली बार वाया भागलपुर जल मार्ग से हल्दिया से बाढ़ एनटीपीसी के लिए कोयले की ढुलाई होगी. अभी तक इस मार्ग से स्टोन चिप्स और फर्टिलाइजर की ढुलाई होती थी. कोयला की ढुलाई अभी तक फरक्का तक ही सीमित है. ढुलाई के लिए टेंडर का काम शुरू हो गया है. भारतीय अंतरदेशीय जल मार्ग प्राधिकरण की निगरानी में मालवाहक जहाज जायेगा. कोयला लदे जहाज के आगे -आगे एक जहाज रहेगा जो उन्हें दिशा, सुरक्षा और पानी किधर अधिक है इसकी जानकारी व सुविधा उपलब्ध करायेगा.
रेलवे में ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए जल मार्ग से कोयले के ढुलाई होगी. जल मार्ग में ट्रैफिक की कोई समस्या नहीं है. क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा इसके लिए तेजी से तैयारी की जा रही है. इस मार्ग से पहली बार कोयले की ढुलाई हो रही है. इस मार्ग से कोयले की ढुलाई पूरे 10 साल तक होगी. डीजीपीएस सिस्टम के डीजीपीएस ऑपरेटर परवेज अहमद ने बताया कोयला जहाज को ले जाने के लिए गंगा नदी में काफी पानी है. अभी पानी तीन मीटर तक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement