27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएनल : मंगायें इ-बिल, पायें 10 कॉल मुफ्त

‘गो ग्रीन कैंपेन’ में इ-मेल पर लैंड लाइन व ब्रॉड बैंड का बिल भेजने की नयी व्यवस्था शुरू संवाददाता, भागलपुर बीएसएनएल ने ‘गो ग्रीन कैंपेन’ के तहत उपभोक्ताओं को लैंड लाइन व ब्रॉड बैंड का बिल इ-मेल पर भेजने की व्यवस्था शुरू की है. रजिस्टर्ड इ-मेल वाले उपभोक्ताओं को मुफ्त 10 कॉल की सुविधा मिलेगी. […]

‘गो ग्रीन कैंपेन’ में इ-मेल पर लैंड लाइन व ब्रॉड बैंड का बिल भेजने की नयी व्यवस्था शुरू संवाददाता, भागलपुर बीएसएनएल ने ‘गो ग्रीन कैंपेन’ के तहत उपभोक्ताओं को लैंड लाइन व ब्रॉड बैंड का बिल इ-मेल पर भेजने की व्यवस्था शुरू की है. रजिस्टर्ड इ-मेल वाले उपभोक्ताओं को मुफ्त 10 कॉल की सुविधा मिलेगी. जिले में बीएसएनएल के तकरीबन 12 हजार उपभोक्ता हैं. इसमें 10 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने इ-मेल से बिल मंगाने के लिए मोबाइल नंबर और इ-मेल रजिस्टर करवाया है. इससे बीएसएनएल को बिल छपाई और डाक खर्च की बचत होने लगी है. छह माह में पूरी तरह से कागज बिल बंद करने की है योजनाबीएसएनएल ने अगले छह माह में कागज का बिल भेजने की व्यवस्था बंद करने की योजना बनायी है. इसके अलावा छपाई व डाक से बांटने पर बीएसएनएल को प्रत्येक बिल पर लगभग आठ रुपये का खर्च आता था. नयी व्यवस्था से बीएसएनएल को यह खर्च बच रहा है. साथ ही एक से पांच तारीख के बीच उपभोक्ताओं को बिल पहुंच जा रहा है. ऐसे करा सकते हैं इ-मेल रजिस्टरइ-मेल या मोबाइल पर बिल मंगाने के लिए उपभोक्ता कस्टमर केयर सेंटर पर फॉर्म भर सकते हैं. इसके अलावा 5333 पर एसएमएस और ँ३३स्र://२ी’ाूं१ी.६िू.ु२ल्ल’.ूङ्म.्रल्ल मेल आइडी रजिस्टर करा सकते हैं. वहीं 1500 पर कॉल भी किया जा सकता है. ‘गो ग्रीन कैंपेन’ के तहत उपभोक्ताओं को लैंड लाइन व ब्रॉड बैंड का बिल इ-मेल पर भेजा जा रहा है. उपभोक्ता मोबाइल नंबर और इ-मेल आइडी रजिस्टर कराते हैं, उन्हेंं समय पर बिल मिलेगा. रमेश प्रसाद, महाप्रबंधक, बीएसएनएल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें