24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र रैली को लेकर चलाया संपर्क अभियान

वरीय संवाददाता, भागलपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शशि कांत रजन ने बताया कि 26 मार्च को विशाल छात्र रैली को सफल बनाने के लिए संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बिहार की बदहाल शिक्षा व्यवस्था, अराजकता, भ्रष्टाचार व छात्र संघ चुनाव नहीं कराने के विरोध में रैली का आयोजन हो रहा […]

वरीय संवाददाता, भागलपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शशि कांत रजन ने बताया कि 26 मार्च को विशाल छात्र रैली को सफल बनाने के लिए संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बिहार की बदहाल शिक्षा व्यवस्था, अराजकता, भ्रष्टाचार व छात्र संघ चुनाव नहीं कराने के विरोध में रैली का आयोजन हो रहा है. आंदोलन समिति के जिला संयोजक सौरभ झा के नेतृत्व में करीब तीन हजार छात्र रैली में भाग लेंगे. संपर्क अभियान के दौरान दीवार लेखन, पत्रक वितरण व पोस्टर चिपकाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विवि में आयोजित बैठक का अभाविप ने स्वागत किया है. बैठक में छात्र हित में फैसला लिया जाये. चिल्ड्रेन पार्क के सामने खंडहर में लगी आग भागलपुर. चिल्ड्रेन पार्क के सामने खंडहर में गुरुवार दोपहर में आग लग गयी. आग की सूचना पर दमकल की गाडि़यां आग बुझाने के लिए आ गयी. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया. वैसे खंडहर में जमा पेड़ के पत्तों में आग लगी थी, जिससे धुआं निकलने पर आसपास खड़े लोगों ने इसकी सूचना दमकल केंद्र को दी थी. इस घटना में किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें