भागलपुर: छात्र समागम के कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं का विरोध गत दिनों छात्रों की विश्वविद्यालय में कर्मचारियों द्वारा की गयी पिटाई को लेकर था.
आरोप लगाया कि छात्रों की पिटाई करने की तैयारी विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूर्व में ही कर रखी थी.
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष बमबम प्रीत, चिक्कू कुमार, पुष्पेश कुमार, सौरभ कुमार, समीर खान, विक्की खान, शाहरुख खान, दाउत खान, दानिश खान, नीरज कुमार, राजेश यादव, कौशल झा, लालो मंडल, राजा मंडल आदि मौजूद थे.