भागलपुर: भागलपुर की बिजली सुभाष प्रोजेक्ट्स एंड मार्केटिंग लिमिटेड (एसपीएमएल),कोलकाता को सौंपने को लेकर शुक्रवार को साउथ बिहार स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों की टीम भागलपुर पहुंची और डीजीएम मिथिलेश कुमार ओझा समेत अन्य इंजीनियर व एसपीएमएल कंपनी के साथ विद्युत आपूर्ति क्षेत्र, भागलपुर के कार्यालय में बैठक की.
टीम में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (कॉमर्शियल) रामचंद्र प्रसाद सिंह, कार्यपालक अभियंता (कॉमर्शियल) नदीम अहमद, सहायक अभियंता संजय कुमार व अन्य शामिल थे. डीजीएम श्री ओझा ने बताया कि विद्युत कंपनी पहले 33 केवीए आपूर्ति लाइन में मीटर लगायेगी, ताकि एसपीएमएल को बिजली हैंड ओवर करने के बाद उन्हें कितनी बिजली मिल रही है, इसका हिसाब-किताब विद्युत कंपनी के पास रह सके.
विद्युत कंपनी की संपत्ति की भी समीक्षा की जायेगी. यह प्रक्रिया जल्द शुरू होगी और हैंड ओवर के बाद भी चलता रहेगा. हैंड ओवर की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. 19 सितंबर को एसपीएमएल को विद्युत कंपनी से अधिग्रहण कर लेना है. एसपीएमएल चाहें, तो वह निर्धारित तिथि से पहले भी भागलपुर की बिजली का अधिग्रहण कर सकती है.