भागलपुर: युवा उत्सव को लेकर विभिन्न विधाओं में पारंगत 15 से 35 वर्ष आयु के कलाकारों का चयन 25 व 26 सितंबर को किया जायेगा. शुक्रवार को उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में डीआरडीए में बैठक हुई. इसके लिए पहले अनुमंडल स्तर पर चयन होगा. चयनित कलाकार ही जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे. कार्यक्रम 10 से 12 अक्तूबर को टाउन हॉल में होगा. जिला स्तर से प्रत्येक विधा में प्रथम स्थान पाने वाले कलाकार को मधुबनी में नवंबर में राज्य स्तरीय उत्सव में मौका मिलेगा.
राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सफल प्रतिभागियों को राष्ट्रीय युवा उत्सव में 12 से 16 जनवरी 2014 में मौका मिलेगा. अनुमंडल स्तर पर अनुमंडलाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन व निर्णायक कमेटी का गठन किया जायेगा. डीआरडीए डायरेक्टर एसएन सिंह को वरीय प्रभारी बनाया गया है.
आयोजन समिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान सुभाष कुमार गुप्ता, जिला खेल पदाधिकारी, कलाकार मनोज पंडित, अजय अटल सहित अन्य होंगे. विधाओं के विशेषज्ञों के निर्णायक मंडल का गठन कर प्रतिभागियों का चयन होगा. कहलगांव अनुमंडल में विनोद चौबे, नवगछिया में मनोज पंडित, सदर में अजय अटल विशेषज्ञ सह सलाहकार के रूप में रहेंगे. राष्ट्रीय युवा उत्सव में कुल आठ विधाओं में समूह गायन, समूह लोक नृत्य, एकांकी नाटक, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन एकल, शास्त्रीय वादन एकल, हारमोनियम वादन एकल एवं हिंदी-अंगरेजी भाषा-भाषी के कलाकारों का चयन होगा. बैठक में अपर समाहर्ता, सामान्य शाखा प्रभारी अरुण कुमार ठाकुर, सदर एसडीओ सुनील कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, कलाकार मनोज पंडित, अजय अटल सहित अन्य मौजूद थे.