28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसीपी का लाभ नहीं मिलने से शिक्षक कर्मी करेंगे आंदोलन

संवाददाता,भागलपुर . एसीपी का लाभ नहीं मिलने से विद्यालयों के आदेशपाल, लिपिक व शिक्षकों में आक्रोश है. इसे लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी के खिलाफ आंदोलन की तैयारी की जा रही है. शिक्षकों का कहना है कि विभाग के कर्मचारी की मनमानी से उनलोगों को एसीपी का लाभ नहीं मिल रहा है. जिला माध्यमिक शिक्षक […]

संवाददाता,भागलपुर . एसीपी का लाभ नहीं मिलने से विद्यालयों के आदेशपाल, लिपिक व शिक्षकों में आक्रोश है. इसे लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी के खिलाफ आंदोलन की तैयारी की जा रही है. शिक्षकों का कहना है कि विभाग के कर्मचारी की मनमानी से उनलोगों को एसीपी का लाभ नहीं मिल रहा है. जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी प्रवीण झा ने बताया कि एसीपी का लाभ दूसरे जिलों में मापदंड के अनुसार विद्यालय के आदेशपाल, लिपिक व शिक्षकों को मिल गया है, लेकिन जिला शिक्षा विभाग के एक लिपिक की मनमानी से शिक्षक कर्मी एसीपी के लाभ से वंचित हो रहे हैं. श्री झा का आरोप था कि एसीपी फाइल देखने वाले लिपिक शिक्षक से अच्छा से पेश नहीं आते हैं. कुछ भी पूछने पर अभद्र तरीके से बात करते है. इसकी शिकायत शिक्षक कर्मी आला अधिकारी से करेेंगे. उन्होंने बताया कि शिक्षकों को मिलने वाला एरियर भी अबतक नहीं मिला है. डीपीओ स्थापना द्वारा एरियर के फाइल पर हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा है. बुधवार को उनके कार्यालय में आधा घंटा से भी अधिक समय बैठे, लेकिन डीपीओ स्थापना अपने कार्यालय नहीं आये. ऐसे में संगठन आंदोलन करने की तैयारी कर रहा है. आदेशपाल दिनेश मिश्रा, नरेश साह, जगदीश पासवान ने बताया के एसीपी का लाभ उन्हें नहीं दिया जा रहा है, जबकि पूर्व में दो बार एसीपी का लाभ विभाग की ओर से दिया गया था. आदेशपालों का आरोप था कि एसीपी का फाइल बढ़ाने के लिए संबंधित लिपिक पैसे की मांग करते हैं. कुछ पूछने पर डांट कर विभाग से जाने के लिए कहते हैं. पिछले एक सप्ताह से लिपिक उनलोगों के साथ गलत तरीके से पेश आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें