24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसीएलआर- थाना प्रभारी सहित 11 पर नालिसीवाद

भागलपुर: मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में मंगलवार को घोघा थाना क्षेत्र के ओलापुर नया टोला निवासी बटेश्वर मंडल ने मारपीट करने व पक्के रंगमंच सहित मंदिर को क्षतिग्रस्त करने को लेकर 11 लोगों के खिलाफ नालिसीवाद दायर किया. आरोपियों में कहलगांव के भूमि उप समाहर्ता रवि रंजन गुप्ता,अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव शम्स जावेद अंसारी, प्रखंड […]

भागलपुर: मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में मंगलवार को घोघा थाना क्षेत्र के ओलापुर नया टोला निवासी बटेश्वर मंडल ने मारपीट करने व पक्के रंगमंच सहित मंदिर को क्षतिग्रस्त करने को लेकर 11 लोगों के खिलाफ नालिसीवाद दायर किया.

आरोपियों में कहलगांव के भूमि उप समाहर्ता रवि रंजन गुप्ता,अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव शम्स जावेद अंसारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी कहलगांव, अंचलाधिकारी कहलगांव अपर आरक्षी अधीक्षक कहलगांव, एनटीपीसी, सन्हौला, शिवनायणपुर, एकचारी, कहलगांव, सनोखर व घोघा थाना प्रभारी भी शामिल हैं. दायर नालिसीवाद में वादी ने कहा है कि वे सरस्वती पूजा समिति के अध्यक्ष हैं और हर साल की तरह सरस्वती मां की पूजा आराधना घटनास्थल वाली जमीन पर करते आ रहे हैं.

साथ ही सालों से उक्त जमीन पर संस्कृति कार्यक्रम, मेला, नाटक , थियेटर होता रहता है. दायर वाद में कहा गया है कि ये अभियुक्तगण आपराधिक मंशा से प्रेरित होकर मां सरस्वती की प्रतिमा को घटना वाले स्थल से उठा कर लेकर चले गये. वहीं पक्का रंगमंच तथा मंदिर को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे पांच लाख रुपया का नुकसान हुआ और धार्मिक भावना को गंभीर ठेस पहुंची है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें