24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीति में महिला भागीदारी मामले में भारत अग्रणी : डॉ कौर

फोटो अर्काइव से संवाददाताभागलपुर : जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरपाल कौर कहती हैं कि राजनीति में महिलाओं की सक्रियता मामले में भारत हमेशा से आगे रहा है. 1975 में यूनाइटेड नेशंस की ओर से घोषित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की वर्तमान में प्रासंगिकता के बारे में उन्होंने कहा कि इस दिन महिलाओं की […]

फोटो अर्काइव से संवाददाताभागलपुर : जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरपाल कौर कहती हैं कि राजनीति में महिलाओं की सक्रियता मामले में भारत हमेशा से आगे रहा है. 1975 में यूनाइटेड नेशंस की ओर से घोषित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की वर्तमान में प्रासंगिकता के बारे में उन्होंने कहा कि इस दिन महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, वैधानिक व व्यावहारिक स्तर पर मूल्यांकन की आवश्यकता का बोध होता है. सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह कि महिलाओं में राजनीति के प्रति जागरूकता पैदा की जाये. वह कहती हैं कि राजनीति में महिलाओं की भागीदारी का महान दौर गांधीजी के राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश के साथ आरंभ हुआ. उन्होंने नारी शक्ति को पहचान उनसे सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया. सरोजिनी नायडू, राजकुमारी अमृत कौर, अरुणा आसफ अली, विजया लक्ष्मी पंडित आदि ने सारे विश्व में यह सिद्ध किया कि भारतीय महिलाएं राजनीति में अगली कतार में हैं. महिला दिवस के अवसर पर वह महिलाओं के बीच जाकर, बैठक कर राजनीतिक जागरूकता लाने का कार्य करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें