17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनटीपीसी ने मनाया राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस

कहलगांव. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर बुधवार को सुरक्षा नियमों का अनुपालन करने और दुर्घटना रोकने के उद्देश्य से एनटीपीसी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समूह महाप्रबंधक पीके महापात्र ने सुरक्षा ध्वज फहरा कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अपने संदेश में उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास शून्य प्रतिशत दुर्घटना का लक्ष्य प्राप्त करने […]

कहलगांव. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर बुधवार को सुरक्षा नियमों का अनुपालन करने और दुर्घटना रोकने के उद्देश्य से एनटीपीसी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समूह महाप्रबंधक पीके महापात्र ने सुरक्षा ध्वज फहरा कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अपने संदेश में उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास शून्य प्रतिशत दुर्घटना का लक्ष्य प्राप्त करने का होना चाहिए. ध्वजारोहन के बाद एनटीपीसी कर्मियों, सहायक एजेंसियों के प्रतिनिधि, स्कूली बच्चों, श्रमिकों ने शपथ ली. इसमें स्वयं की सुरक्षा, स्वास्थ्य तथा पर्यावरण की रक्षा हेतु अपनी आदतों को विकसित करने की बात कही गयी. महाप्रबंधकद्वय रविंद्रा और एके मैती ने सुरक्षा नियमों के अनुपालन पर जोर दिया. सुरक्षा माह के दौरान एनटीपीसी कर्मियों, दीप्तिनगर की महिलाओं, कार्यरत एजेंसियों तथा स्कूली बच्चों के बीच आयोजित सुरक्षा विषयक विविध प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को समूह समहाप्रबंधक पीके महापात्र एवं महाप्रबंधक श्री रविंद्रा ने पुरस्कृत करते हुए उत्साहवर्धन किया. विभाग के उपमहाप्रबंधक अजय कुमार ठाकुर ने अतिथियों का स्वागत किया. धन्यवाद ज्ञापन पीके रंजन ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें