– इंटरमीडिएट की परीक्षा समाप्त होते ही होली के रंग में रंग गये छात्र-छात्राएंफोटो : सुरेंद्र, मनोजवरीय संवाददाता, भागलपुरइंटरमीडिएट के हर परीक्षा केंद्र से मंगलवार को निकले परीक्षार्थियों ने इस तरह होली खेली कि बरसाने वाली होली महसूस करा गया. परीक्षार्थी रंग और गुलाल में इस तरह रंग गये थे कि लग रहा था कि कोई मुखौटा लगा रखा हो. हर केंद्र से निकलनेवाले परीक्षार्थी अबीर-गुलाल से रंगे थे. परीक्षा समाप्त होते ही बाहर निकलनेवाले परीक्षार्थी यही कहते हुए बाहर आ रहे थे कि होली है… प्राय: सभी चौक-चौराहे से गुजर रहे परीक्षार्थियों को देख दो दिन पूर्व ही होली शुरू होने की बात महसूस हो रही थी. जिला स्कूल केंद्र पर छात्रों ने परीक्षा हॉल से बाहर आते ही एक-दूसरे का हाथ में अबीर-गुलाल लेकर दौड़ते हुए पीछा करना शुरू कर दिया. जबरन मुंह-हाथ में अबीर-गुलाल लगा दिया. कई परीक्षार्थियों का खेल मैदान में बेसुध भागना और उनके पीछे छात्रों के हुजूम का पीछा करना मनोरम दृश्य तैयार कर दिया था. एसएम कॉलेज से बाहर आये परीक्षार्थियों की भी यही स्थिति थी. कमोबेश ऐसा ही नजारा सीएमएस हाइस्कूल में भी था. परीक्षार्थियों ने जम कर होली खेली.93 परीक्षार्थी अनुपस्थितइंटरमीडिएट की परीक्षा में बुधवार को केवल पहली पाली में ही अर्थशास्त्र व होम साइंस विषय की परीक्षा हुई., इसमें 4531 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. 93 परीक्षार्थी अनुपस्थित रह गये. किसी भी परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किया गया.
BREAKING NEWS
सेंटर-सेंटर बरसाने, मुखौटा बन गया रंग-गुलाल
– इंटरमीडिएट की परीक्षा समाप्त होते ही होली के रंग में रंग गये छात्र-छात्राएंफोटो : सुरेंद्र, मनोजवरीय संवाददाता, भागलपुरइंटरमीडिएट के हर परीक्षा केंद्र से मंगलवार को निकले परीक्षार्थियों ने इस तरह होली खेली कि बरसाने वाली होली महसूस करा गया. परीक्षार्थी रंग और गुलाल में इस तरह रंग गये थे कि लग रहा था कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement