जिला कमेटी में एक भी महिला नहीं,सलाहकार समिति में मिला एक को स्थानकमेटी में वोट बैंक का रखा गया पूरा ख्यालमुख्य संवाददाता,भागलपुर. राजद की जिला कार्यकारिणी की घोषणा सोमवार को कर दी गयी. पहली बार एक सलाहकार समिति का गठन किया गया है. समिति में 34 लोगों को रखा गया है, जबकि जिला कार्यकारिणी में 40 लोगों को पदाधिकारी बनाया गया है. राजद जिलाध्यक्ष डा तिरूपतिनाथ ने अन्य दलों की तरह अभी अपनी जंबो कमेटी नहीं बनायी है, लेकिन कहा है कि इसका विस्तार किया जायेगा. जिलाध्यक्ष ने सोमवार को जो अपने पदाधिकारियों की लिस्ट जारी की है उसमें 11 उपाध्यक्ष, 11 महासचिव और 17 लोगों को सचिव बनाया है. 40 लोगों के पदाधिकारियों की सूची में 12 यादव और 11 मुसलिम हैं. पदाधिकारियों में एक भी महिला नहीं है. कमेटी में वोट बैंक का पूरा ख्याल रखा गया है. 11 उपाध्यक्ष में आठ माय समीकरण वाले हैं. इसी तरह 11 महासचिव में सात माय तथा 17 सचिव में सात माय समीकरण वाले हैं. इस तरह 34 सदस्यीय सलाहकार समिति में 26 लोगों को माय समीकरण से लिया गया है. समिति में एक महिला जिप सदस्य रूबिया खातून को रखा गया है.
BREAKING NEWS
राजद की जिला कमेटी में ‘माय’ का ख्याल
जिला कमेटी में एक भी महिला नहीं,सलाहकार समिति में मिला एक को स्थानकमेटी में वोट बैंक का रखा गया पूरा ख्यालमुख्य संवाददाता,भागलपुर. राजद की जिला कार्यकारिणी की घोषणा सोमवार को कर दी गयी. पहली बार एक सलाहकार समिति का गठन किया गया है. समिति में 34 लोगों को रखा गया है, जबकि जिला कार्यकारिणी में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement